G-4NBN9P2G16
पुखरायां। बदायूं में महिला जज ज्योत्सना राय की मौत के मामले में उनके पिता अशोक कुमार राय ने बेटी की हत्या की एफआईआर दर्ज कराई है।पिता ने कहा कि मेरी बेटी ऐसा नहीं कर सकती है।वह दूसरों को न्याय दिलाती थी।उसने सुसाइड नहीं किया है।उसे किसी ने मारकर लटका दिया है ताकि यह सुसाइड लगे।पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू की है।शनिवार सुबह महिला जज ज्योत्सना राय का शव उनके सरकारी आवास में पंखे के सहारे फंदे पर लटका मिला था।दरवाजा तोड़कर उनका शव निकाला गया था।पास में ही उनका मोबाइल भी मिला था।
इस आधार पर पुलिस का कहना था कि महिला जज ने सुसाइड किया है।ज्योत्सना बदायूं में जूनियर डिवीजन मुंशिफ मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात थीं।वह मऊ जिले की रहने वाली थीं।बदायूं में उनकी दूसरी पोस्टिंग थी।इससे पहले वह अयोध्या में तैनात रह चुकीं थीं।ज्योत्सना की शादी नहीं हुई थी।वह सरकारी आवास में अकेले रहतीं थीं।आलोक एसएसपी प्रियदर्शी ने बताया कि पिता की तहरीर पर हत्या का केस सदर कोतवाली ने दर्ज किया गया है।मामले की जांच जारी है।जो भी तथ्य सामने आयेंगे उसके आधार पर कार्यवाही की जाएगी।ज्योत्सना के पिता अशोक कुमार ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उनकी बेटी सरकारी आवास में अकेले रहती थी।दो फरवरी की रात को उसने अपनी मां से खुशी खुशी बात की थी।वो आत्महत्या करेगी इसकी कोई वजह नहीं है।उन्हें शक है कि उसकी बेटी को किसी ने मारकर लटका दिया है।ज्योत्सना राय का शव मिलने के बाद दिन भर सुसाइड की चर्चा होती रही।लोगों का सवाल रहा कि कम उम्र में सफलता, नौकरी फिर आखिर ऐसा क्या हुआ।
उनके साथ काम करने वाले लोग भी कुछ ज्यादा बात नहीं बता पा रहे हैं।इस घटना से सभी हैरान हैं।हालांकि कोई ठोस वजह निकल के नहीं आ पाई है।पुलिस सूत्रों ने बताया कि ज्योत्सना की अभी शादी नहीं हुई थी।सरकारी आवास में अकेले रहती थीं।सरकारी आवास के जिस कमरे में उनका शव बरामद हुआ है।उसके बगल वाले कमरे का सामान बिखरा मिला है।फिलहाल पूरे घटनाक्रम की बारीकी से जांच पड़ताल जारी है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में आईएएस अधिकारी मोनिका रानी को स्कूल शिक्षा का प्रभारी महानिदेशक नियुक्त किया… Read More
कानपुर नगर। मा० राज्यपाल महोदया की प्रेरणा से जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय बालिका गृहों… Read More
राजेश कटियार, कानपुर देहात। मंगलवार को समायोजन को लेकर एक मुकदमे की सुनवाई उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ में हुई जिसमें… Read More
पुखरायां।भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के श्यामसुंदरपुर गांव में मंगलवार को एक युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया।जिससे उसकी… Read More
पुखरायां (कानपुर देहात) l हॉली क्रॉस स्कूल में आज मंगलवार को हिंदी दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के झींझक रोड पर दया गांव की तरफ जाने वाली बंबी में मंगलवार को… Read More
This website uses cookies.