G-4NBN9P2G16

महिला जन सुनवाई एवं जागरुकता शिविर का आयोजन

उ0प्र0, राज्य महिला आयोग की मा0 सदस्या, श्रीमती पूनम कपूर एवं श्रीमती रंजना शुक्ला की अध्यक्षता में आज सर्किट हाउस में मिशन शक्ति फेस-4 के अन्तर्गत महिलाओं से संबंधित महिला उत्पीडन की रोकथाम व महिलाओं की समस्याओं को त्वरित न्याय दिलाने के उद्देश्य से महिला जन सुनवाई एवं जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।

कानपुर,अमन यात्रा । उ0प्र0, राज्य महिला आयोग की मा0 सदस्या, श्रीमती पूनम कपूर एवं श्रीमती रंजना शुक्ला की अध्यक्षता में आज सर्किट हाउस में मिशन शक्ति फेस-4 के अन्तर्गत महिलाओं से संबंधित महिला उत्पीडन की रोकथाम व महिलाओं की समस्याओं को त्वरित न्याय दिलाने के उद्देश्य से महिला जन सुनवाई एवं जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। महिला जनसुनवाई में महिलाओं के उत्पीडन, घरेलू हिंसा, दहेज संबंधी मामले एवं महिलाओं से संबंधित कुल 23 मामले आये, जिन पर प्रत्येक मामले को गम्भीरता से सुनते हुये उक्त प्रकरणों के त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित पुलिस अधिकारियों एवं अन्य अधिकारियों को मा0 महिला आयोग की सदस्या द्वारा निर्देशित किया गया।

महिला जागरुकता शिविर व महिला जन सुनवाई में श्रीमती अंजली अग्रवाल ने पति व ससुराल पक्ष के लोगो द्वारा प्रताड़ित किये जाने को शिकायत की गयी, जिस पर सुनवाई करते हुये प्रकरण परिवार परामर्श केन्द्र को प्रेषित करने के निर्देश दिये गये। श्रीमती नाहिदा बानो द्वारा पति की मृत्यु के उपरान्त ससुराल पक्ष के लोगो द्वारा प्रताड़ित किये जाने व कल्याणपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराने के पश्चात भी आरोपियों पर कोई कार्यवाही न होने की शिकायत की गयी, जिसकी सुनवाई करते हुये ए0सी0पी0 कल्याणपुर को प्रकरण का संज्ञान लेकर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। श्रीमती सरला अवस्थी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत आवास दिलाये जाने,श्रीमती सपना सिंह द्वारा दहेज उत्पीड़न, श्रीमती उर्मिला सिंह द्वारा दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात व्यक्तियो द्वारा कब्जा किये जाने, श्रीमती रश्मि प्रभा भदौरिया द्वारा उनके प्लाट पर जबरन भू-माफियाओं द्वारा कब्जा किये जाने इत्यादि शिकायते की गयी, जिसको संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

जागरुकता चौपाल एवं महिला जन सुनवाई में महिला थाना प्रभारी श्रीमती अंकिता वर्मा ने उपस्थित महिलाओं को जागरुक करते हुये कहा कि महिलाओं के किसी भी प्रकार के उत्पीडन, घरेलू हिंसा में सहायता के लिये तत्काल 112 नम्बर डायल करें तथा अपना इस नम्बर पर पंजीकरण कराकर तत्काल पुलिस की सहायता प्राप्त कर सकते है। उन्होंने महिला हेल्प लाइन 1090 व 181 में भी काल करके महिलाओं की समस्या व सहायता हेतु काल करने के संबंध में जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी द्वारा आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत गोल्डन कार्ड के द्वारा चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराये जाने तथा पूर्ति विभाग के अधिकारियों द्वारा राशन कार्ड बनवाये जाने हेतु जानकारी उपलब्ध करायी गयी।
महिला जन सुनवाई में डीपीओ श्री जयदीप सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

कानपुर देहात के संजय कुमार मिश्रा बने प्रदेशीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के रेफरी

कानपुर देहात: जिले के सैंथा स्थित जनतंत्र इंटर कॉलेज के व्यायाम शिक्षक एवं क्रीड़ा सचिव संजय कुमार मिश्रा का चयन… Read More

15 minutes ago

कानपुर देहात से लापता किशोरियों को पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर सकुशल किया बरामद

कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र के गांव रतवा मौजा नाही जूनिया से बीती रविवार से लापता दो नाबालिक सगी… Read More

38 minutes ago

उत्तर प्रदेश में विश्वकर्मा पूजा को बंद रहेंगे स्कूल कॉलेज

राजेश कटियार,कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद से जारी अवकाश तालिका के अनुसार 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा है।… Read More

3 hours ago

डीएम का आरटीओ कार्यालय का औचक निरीक्षण, सात कर्मचारी नदारद

कानपुर : सर्वोदय नगर स्थित आरटीओ कार्यालय में आज सुबह अचानक जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के पहुँचते ही हड़कंप मच… Read More

3 hours ago

संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं में गिरी महिला को बचाने उतरा जेठ, दोनों की मौत

मंगलपुर (कानपुर देहात)। मंगलवार सुबह सिकंदरा तहसील क्षेत्र के चमरौआ गांव का मजरा बलवंतपुर में एक दिल दहला देने वाली… Read More

5 hours ago

कानपुर देहात में दर्दनाक हादसा,रोटावेटर की चपेट में आकर युवक की मौत

कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। गजनेर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में खेत में काम करते… Read More

5 hours ago

This website uses cookies.