महिला ने देवर के विरुद्द दर्ज कराई गाली गलौज,मारपीट की रिपोर्ट,पुलिस जांच में जुटी
जनपद के मूसानगर थाना क्षेत्र के कछगांव से एक मामला सामने आया है।एक महिला ने अपने देवर के विरुद्द मारपीट,गाली गलौज संबंधी रिपोर्ट दर्ज कराई है।
कानपुर देहात। जनपद के मूसानगर थाना क्षेत्र के कछगांव से एक मामला सामने आया है।एक महिला ने अपने देवर के विरुद्द मारपीट,गाली गलौज संबंधी रिपोर्ट दर्ज कराई है।पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता बिनीता देवी ने बुधवार को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसके पति व देवर का घर का आपसी बंटवारा हो चुका है।उनके पति ने पुराना घर तोड़कर नया घर बनवाया था और अब वह पुखरायां में रहकर अपने बच्चों को पढ़ा रही हैं।उनका देवर संदीप सिंह आए दिन घर के सामान की तोड़फोड़ करता है तथा गाली गलौज व मारपीट पर आमादा हो जाता है।
इतना ही नहीं वह फोन पर उन्हें व उनके पति और सास को गाली गलौज करता है।उनकी सास उनके साथ में रहतीं हैं।थाना प्रभारी कालीचरन कुशवाहा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज की गई है।मामले की जांच की जा रही है।