महिला ने पति पर लगाया प्राइवेट पार्ट में लोहे की छड़ डालने का आरोप, मामला दर्ज
यूपी के कौशांबी जिले में पत्नी ने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर पर पति, जेठ और ससुर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
कौशांबी,अमन यात्रा :उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक महिला ने अपने पति पर मारपीट करने और प्राइवेट पार्ट में लोहे की छड़ ड़ालने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामले के लेकर जानकारी देते हुए बताया कि पीड़िता का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस अधीक्षक अभिनंदन का कहना है कि जांच में लोहे की छड़ डालने संबंधी आरोप सही नहीं पाए गए हैं.
पुलिस ने दर्ज किया मामला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि, ”ये पति और पत्नी के आपसी झगड़े का मामला है, जांच में लोहे की छड़ डालने की बात सामने नहीं आई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. दोनों की शादी को करीब बीस साल हो गए हैं.” पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर पर पति, जेठ और ससुर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न समेत अन्य आरोपों पर मामला दर्ज कर लिया है.