महिला ने प्रेमी संग मिल की सिक्योरिटी गार्ड पति की हत्या,आरोपी गिरफ्तार
लखनऊ में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर सिक्योरिटी गार्ड पति की गला दबाकर हत्या कर दी।पति रात में ड्यूटी करता था तभी उसकी एक युवक से दोस्ती हो गई जो धीरे धीरे प्यार में बदल गई।

लखनऊ। लखनऊ में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर सिक्योरिटी गार्ड पति की गला दबाकर हत्या कर दी।पति रात में ड्यूटी करता था तभी उसकी एक युवक से दोस्ती हो गई जो धीरे धीरे प्यार में बदल गई।
शनिवार रात प्रेमी दो दोस्तो को लेकर आया।फिर रात में पति की हत्या कर दी।इसके बाद तीनों घर के बाहर टहलने लगे।इसी बीच क्षेत्र में गस्त कर रहे दो सिपाही तीन युवकों को टहलते देख हिरासत में लेकर थाने पहुंचे।जहां पूंछतांछ में आरोपियों ने हत्या की बात कुबूल कर ली।
सूचना मिलने पर एसीपी गाजीपुर विकास जायसवाल और इंस्पेक्टर गुंडबा नीतीश कुमार श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंचे।इसके बाद सिक्योरिटी गार्ड की पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया।नेहरू विहार कॉलोनी में गुरु प्रसाद यादव उर्फ नीरज उम्र 40 वर्ष अपनी पत्नी पूनम और दो बेटों अंकित 14 और अर्पित 10 के साथ रहता था।वह सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था।उसकी ज्यादातर ड्यूटी रात में ही रहती थी।इसके चलते नीरज को शराब पीने की लत लग गई।इतना ही नहीं वह अपनी कमाई का ज्यादातर हिस्सा शराब में ही खर्च कर देता था।साथ ही नशे में रोज पत्नी और बेटे के साथ मारपीट करता था।वहीं घर का खर्च पूरा न होने की वजह से पत्नी पूनम भी घरों में काम करने लगी।इसी दौरान पूनम की शिवकुमार से दोस्ती हो गई।शिवकुमार प्रतापगढ़ के शाहगढ़ी का रहने वाला था।
वह खुर्रमनगर में अपने दोस्त रवि शर्मा और राज गौतम के साथ रहता था।राज और रवि सोलर पैनल में काम करते थे।पूनम से नजदीकियां बढ़ने पर शिवकुमार उसके घर भी आने जाने लगा।मगर वह तभी आता था जब शिवकुमार ड्यूटी पर चला जाता था।पूनम ने बताया कि 15 दिन पहले मुझे पति ने बहुत ज्यादा पीटा था।इसके बाद मैने उसको रास्ते से हटाने के लिए सोंच लिया।इसी के चलते मैंने उसको मारने की साजिश रची।साथ ही इस बारे में अपने प्रेमी शिवकुमार को भी बताया।इसके लिए मैने घर का मेन गेट बंद नहीं किया।
शनिवार रात करीब दो बजे शिवकुमार अपने रूम पार्टनर राज गौतम और रवि शर्मा के साथ घर आए।उसके बाद गहरी नींद में सो रहे मेरे पति नीरज का गला घोंट दिया।नीरज की मौत हो जाने के बाद मैने दरवाजा अंदर से बंद कर लिया।इसके बाद मैं सोने की कोशोश करने लगी।जबकि शिवकुमार अपने दोस्तों के साथ सड़क पर टहलने लगा।इंस्पेक्टर नीतीश कुमार ने बताया कि रात सवा दो बजे पेट्रोलिंग के दौरान शिवकुमार और उसके दोस्तों को पुलिस ने रोक लिया।उनके हावभाव संदिग्ध लगने पर पूंछतांछ की गई।पूंछतांछ में उन्होंने हत्या की बात कुबूल कर ली।नीरज के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।साथ ही आरोपी पत्नी पूनम उसके प्रेमी शिवकुमार साथी राज गौतम और रवि को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.