कानपुर
महिला रिपोर्टिंग चौकी से मिलेगी त्वरित राहत, दर्ज होंगे मुकदमे
शहर में खुली महिला रिपोर्टिंग चौकी में महिला पीडि़त अपनी समस्या को बिना किसी संकोच के रख सकेंगी। इन चौकी से पीडि़त महिला को त्वरित राहत मिलेगी। इसके साथ ही इन चौकी पर शिकायतों की सुनवाई के अलावा मुकदमा भी दर्ज कराया जा सकेगा।
