महिला रिपोर्टिंग चौकी से मिलेगी त्वरित राहत, दर्ज होंगे मुकदमे
शहर में खुली महिला रिपोर्टिंग चौकी में महिला पीडि़त अपनी समस्या को बिना किसी संकोच के रख सकेंगी। इन चौकी से पीडि़त महिला को त्वरित राहत मिलेगी। इसके साथ ही इन चौकी पर शिकायतों की सुनवाई के अलावा मुकदमा भी दर्ज कराया जा सकेगा।
कानपुर, अमन यात्रा। जनपद में चार महिला रिपोर्टिंग चौकी खुलने के बाद महिलाओं को सीधा व त्वरित न्याय मिलने की उम्मीद जागी है। यहां पर न केवल महिलाओं से संबंधित शिकायतों को सुना जाएगा बल्कि एफआइआर भी दर्ज की जाएंगी। स्टाफ भी महिलाओं का होगा ऐसे में महिलाओं को अपनी बात कहने में भी कोई संकोच नहीं होगा।
सेफ सिटी योजना के तहत कानपुर में सजेती,कलेक्टर गंज, बाबू पुरवा और काकादेव थाना क्षेत्रों में महिला रिपोर्टिंग चौकी की स्थापना की गई है।
डीआईजी डॉक्टर प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि रिपोर्टिंग चौकी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि शिकायतकर्ता यहां सीधे मुकदमा दर्ज करा सकता है जबकि अन्य चौकी क्षेत्रों में मुकदमा दर्ज करने की सुविधा नहीं होती। इन रिपोर्टिंग चौकी में स्टाफ भी महिलाओं का ही होगा ऐसे में महिला शिकायतकर्ता को अपनी समस्याएं बताने में भी झिझक नहीं होगी। रिपोर्टिंग महिला पुलिस चौकी में एक चौकी प्रभारी दो हेड कांस्टेबल और पांच सिपाहियों की तैनाती की जाएगी। आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2020 में शहर में दहेज हत्या के 49 दुष्कर्म के साथ और छेड़छाड़ के 112 मुकदमे दर्ज किए गए। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष दुष्कर्म के आंकड़ों में वृद्धि हुई है जबकि दहेज हत्या में मामूली कमी दर्ज की गई है।
Author: AMAN YATRA
SABSE PAHLE