G-4NBN9P2G16
कानपुर देहात: जनपद की शिक्षिकाओं के द्वारा करवा चौथ पर्व के अवसर पर महिला शिक्षक संघ के बैनर तले रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम रासरंग उत्सव का आयोजन कानपुर केशव पुरम स्थित पेसिफिक बैंक्विट हॉल में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती संगीता सिंह ने दीप जलाकर किया तत्पश्चात सभी शिक्षिकाओं ने गणेश वंदना कर गणेश जी की आरती की जिसमें अंजलि गौड़ शर्मिष्ठा मलिक नीतू बाजपेई भारती अनीता गुप्ता रेखा सचान कोमल गुप्ता शशि अर्चना श्वेता अनीता भारती नीति बीना माया जयश्री शशि अनामिका सोनिका शालिनी आरती प्रेरणा अनुपम दीपिका पूजा रश्मि प्रियंका इत्यादि ने प्रतिभाग किया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संगीता सिंह का स्वागत जिलाध्यक्ष अंजलि गौड़ ने माला पहना कर किया ब्लॉक अध्यक्ष मैथा शर्मिष्ठा मलिक ने प्रतीक चिन्ह भेंट किया। अनिता ने अंगवस्त्र पहना कर संगीता सिंह का सम्मान किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि कीर्ति तिवारी का माल्यार्पण व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। इसके पश्चात शिक्षिकाओं ने गीत एवं नृत्य का प्रस्तुतीकरण किया जिसमें अंजली शर्मा सपना अनीता ओझा शशि राव जय श्री कोमल शर्मिष्ठा नीतू पूनम श्वेता प्रतीक्षा पारुल अनामिका साध्वी आरती आदि लगभग बीस नृत्य प्रस्तुतीकरण किया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण करवा की प्रतियोगिता का आयोजन रहा प्रतियोगिता में कैटवॉक टैलेंट राउंड व क्विज राउंड में लगभग एक दर्जन प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
इसके सभी राउंड जीत कर साध्वी ने क्वीन ताज पर कब्जा किया प्रथम रनरअप दीपिका तिवारी रही और द्वितीय रनर अप जय श्री रही कार्यक्रम में सामूहिक डांडिया का आयोजन किया गया। डांडिया गेटअप में जय श्री श्वेता व शशि राव ने बाजी मारी कार्यक्रम में लगभग डेढ़ सौ शिक्षिकाएं सम्मिलित हुई। सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। सभी ने पूरे जोश व उत्साह के साथ डांडिया नृत्य में प्रतिभाग किया और कार्यक्रम का लुत्फ उठाया। कार्यक्रम में शिक्षक राज्य पुरस्कार 24 से सम्मानित श्रीमती पारुल निरंजन को प्रतीक चिन्ह देकर तथा जिला शिक्षा पुरस्कार से सम्मानित नीतू वाजपेई को भी प्रतीक चिन्ह देकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन अनीता प्रीति व भारती के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आयोजन महिला शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष अंजलि गौड़ व ब्लॉक अध्यक्ष मैथा शर्मिष्ठा मलिक के द्वारा सभी शिक्षिकाओं के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम के अंत में जिलाध्यक्ष अंजलि गौड़ ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
राजेश कटियार,कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद से जारी अवकाश तालिका के अनुसार 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा है।… Read More
कानपुर : सर्वोदय नगर स्थित आरटीओ कार्यालय में आज सुबह अचानक जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के पहुँचते ही हड़कंप मच… Read More
मंगलपुर (कानपुर देहात)। मंगलवार सुबह सिकंदरा तहसील क्षेत्र के चमरौआ गांव का मजरा बलवंतपुर में एक दिल दहला देने वाली… Read More
कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। गजनेर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में खेत में काम करते… Read More
सुप्रीम कोर्ट की ओर से शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को शिक्षकों के लिए अनिवार्य किए जाने संबंधी निर्णय पर मुख्यमंत्री… Read More
लखनऊ/ कानपुर देहात। सेवारत शिक्षकों के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनिवार्य की गई टीईटी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने… Read More
This website uses cookies.