महिला संबंधी अपराध में वांछित चल रहे 20000 के इनामिया को पुलिस ने दबोचा,भेजा जेल
भोगनीपुर कोतवाली पुलिस ने महिला संबंधी अपराध पर अंकुश लगाने के उद्देश्य हेतु बुधवार को मुखबिर की सूचना पर दुष्कर्म व पास्को एक्ट मामले में फरार चल रहे इनामिया आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है।इंस्पेक्टर क्राइम जीतेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में कार्यवाही करते हुए
- दुष्कर्म व पास्को एक्ट मामले में आरोपी चल रहा था फरार
पुखरायां। भोगनीपुर कोतवाली पुलिस ने महिला संबंधी अपराध पर अंकुश लगाने के उद्देश्य हेतु बुधवार को मुखबिर की सूचना पर दुष्कर्म व पास्को एक्ट मामले में फरार चल रहे इनामिया आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है।इंस्पेक्टर क्राइम जीतेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में कार्यवाही करते हुए थाना भोगनीपुर पुलिस ने परेहरापुर निवासी लखन पुत्र प्रसाद की तहरीर पर धमना थाना सजेती कानपुर नगर निवासी मोहित पुत्र ननकू,अनिल पुत्र राम अवतार,वंदना पत्नी अनिल कुमार,अनामिका पत्नी कल्लू व कल्लू पुत्र राम अवतार निवासी परेहरापुर के विरुद्ध पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के संबंध में अभियोग पंजीकृत किया गया था।पुलिस ने विवेचना उपरांत साक्ष्यों के आधार पर मामले में दुष्कर्म व पास्को एक्ट धाराओं में वृद्धि करते हुए बुधवार को मुखबिर की सूचना पर मामले में वांछित चल रहे नामजद 20000 के इनामिया आरोपी मोहित पुत्र ननकू उर्फ बर्रा को पुखरायां कस्बे के पटेल चौक के पास धर दबोचा।आरोपी के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर न्यायालय भेजा गया है।कोतवाल अंजन कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी को न्यायालय भेज दिया गया है।