मांगें पूरी न होने पर शिक्षकों ने दिया धरना, सौंपा ज्ञापन
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने सोमवार को स्काउट गाइड प्रांगण में मांगें पूरी न होने पर धरना-प्रदर्शन कर शिक्षकों की एकजुटता का अहसास कराया। उप जिला अधिकारी मैनपुरी सदर ऋषिराज एवं सीओ सिटी अभय नरायन राय ने धरना स्थल पर ही पहुंचकर ज्ञापन लिया।

भविष्य निर्माण की राह खोलते स्काउट शिविर
संसू, भोगांव : देश के प्रति समर्पण और प्रेम की भावना जागृत करने वाले स्काउट गाइड के शिविरों में सांस्कृतिक विरासत नजर आती है। इनमें सहभागिता करने से व्यक्तित्व में निखार आने के साथ ही भविष्य निर्माण की राह खुलती है। ये बात डायट प्राचार्य नरेंद्र पाल सिंह ने संस्थान में प्रशिक्षणरत डीएलएड सत्र 2019 के प्रशिक्षुओं के स्काउट गाइड शिविर के तीसरे दिन कही।
उन्होंने कहा कि इन शिविरों में विशेषज्ञों की निगरानी में मिलने वाला ज्ञान वर्तमान दौर में जरूरी हो गया है। जिला स्काउट काउंसलर मो. शमीम व सहायक लीडर रामपाल गिरि ने स्काउट गाइड के खोज चिन्हों, सीटी संकेत, प्राथमिक चिकित्सा, रस्सी से विभिन्न प्रकार की गांठ को खोलना और बनाना आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षुओं ने विभिन्न प्रकार के रचनात्मक कार्य किए। डायट प्रवक्ताओं की टीम ने संवाद कर प्रशिक्षुओं को उनकी जिम्मेदारियां बताईं। प्रशिक्षक कुसुम चौहान ने महिला प्रशिक्षुओं को गाइड के इतिहास को लेकर अहम जानकारियां दीं। शिविर में वरिष्ठ प्रवक्ता हर्ष दीपांकर तिवारी, प्रवक्ता जितेंद्र गुप्ता, वीरेंद्र सिंह, सुधा करन, लालचंद, प्रशिक्षु अक्षरा चौरसिया, उत्कर्ष राजपूत, ऋषभ मिश्रा, शिवम दुबे, अमित राठौर, साक्षी गुप्ता, मुकुल मिश्रा, गरिमा यादव, ज्योति सिंह, श्रद्धा मिश्रा, विनय यादव, निकिता दीक्षित, राहुल पाल, प्रगति नंदा, हिमांशु यादव मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.