मां के डांट से परेशान आहत बच्चे ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
बबेरू कस्बे के गायत्री नगर के रहने वाले 8 वर्षीय मासूम बच्चा मां की डांट से परेशान होकर अपने घर के अंदर गमछे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।

बबेरु/बांदा।बबेरू कस्बे के गायत्री नगर के रहने वाले 8 वर्षीय मासूम बच्चा मां की डांट से परेशान होकर अपने घर के अंदर गमछे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। जैसे ही परिजनों ने देखा तो तुरंत फांसी के फंदे से गमछा से निकालकर बबेरू सीएचसी में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार बबेरू कस्बे के बांदा रोड गायत्री नगर के पास के रहने वाले रामप्रताप साहू का 8 वर्षीय पुत्र नीरज साहू ने मां की डांट से अपने घर के ऊपर वाले कमरे पर गमछे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। जैसे ही परिजनों ने देखा तो फांसी के फंदे से निकालकर बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। जहां पर डाक्टर ने देखते ही परीक्षण करने के बाद मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया, वहीं डॉक्टरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस क्षेत्राधिकारी सत्य प्रकाश शर्मा एवं बबेरू कस्बा इंचार्ज तुषार श्रीवास्तव पुलिस फोर्स के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी सत्य प्रकाश शर्मा घटनास्थल का निरीक्षण किया है।
वही बबेरू कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार पाठक ने बताया कि पुलिस के द्वारा परिजनों से पूछताछ कर जांच की जा रही है जांच व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी। वही मृतक के भाई ने बताया की मैं कोचिंग करने के बाद घर गया तब यह घर के अंदर ऊपर वाले कमरे पर गमछा के सहारे फांसी लगाए हुए था तुरंत हम लोगों ने देखा तो अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां पर डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया था। वहीं मृतक के पिता रामप्रताप साहू के द्वारा बताया गया की घर पर खेल रहा था, और उपद्रव मचा रहा था, तभी मां ने पढ़ने को लेकर डांट दिया। जिससे किताब लेकर ऊपर वाले कमरे पर चला गया, जहां पर गमछे से फांसी लगा लिया, मृतक नीरज साहू दो भाई व दो बहनें थी, जिसमें मृतक सबसे छोटा था। यह कक्षा 3 में कस्बे के सत्यम शिवम सुंदरम मेमोरियल विद्यालय पर पढ़ता था। इस मौत से मां सुनीता साहू सहित पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ हैं।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.