मां दुर्गा के 5 शक्तिशाली मंत्र बदल सकते हैं आपकी किस्मत, नवरात्रि में करें जाप
नवरात्रि का पर्व आरंभ हो चुका है. 18 अक्टूबर 2020 को नवरात्रि का दूसरा दिन है. इस दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा की जाती है. नवरात्रि में मां दुर्गा के शक्तिशाली मंत्रों का जाप कर जीवन में आने वाली परेशानियों को दूर किया जा सकता है.

रोग से बचने के लिए मंत्र
मां दुर्गा का यह मंत्र रोग से दूर रखने में मदद करता है वहीं सौभाग्य भी प्रदान करता है. पूजा के दौरान इस मंत्र का 108 बार जाप करना चाहिए.
देहि सौभाग्यमारोग्यं देहि मे परमं सुखम् ।
रूपं देहि जयं देहि यशो देहि द्विषो जहि ॥
धन की कमी को दूर करने वाला मंत्र
मां दुर्गा का यह मंत्र धन संबंधी दिक्कतों को दूर करने में मदद करता है. इस मंत्र का जाप नित्य करने से कर्ज आदि से छुटकार मिलता है.
दुर्गे स्मृता हरसि भीतिमशेषजन्तो
स्वस्थै: स्मृता मतिमतीव शुभां ददासि।
दारिद्रयदु:खभयहारिणि का त्वदन्या
सर्वोपकारकरणाय सदाअद्र्रचित्ता॥
मनपंसद जीवन साथी के लिए
इस मंत्र का जाप करने से मनचाहा जीवन साथी मिलता है.
पत्नी मनोरमां देहि मनोवृत्तानुसारिणीम्।
तारिणीं दुर्गसंसारसागरस्य कुलोद्भवाम्॥
सब प्रकार के कल्याण के लिए
सर्वमङ्गलमाङ्गल्ये शिवे सर्वार्थसाधिके।
शरण्ये त्र्यम्बके गौरि नारायणि नमोऽस्तु ते॥
धन प्राप्ति के लिए मंत्र
जीवन में यदि धन की कमी बनी हुई है तो इस मंत्र का जाप करना चाहिए.
सर्वाबाधाविनिर्मुक्तो धनधान्यसुतान्वित:।
मनुष्यो मत्प्रसादेन भविष्यति न संशय:॥
संकट दूर करने का मंत्र
जिन लोगों के जीवन में लगातार समस्याएं बनी हुई हैं उन्हें इस मंत्र का जाप करना चाहिए.
शरणागतदीनार्तपरित्राणपरायणे।
सर्वस्यार्तिहरे देवि नारायणि नमोऽस्तु ते।।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.