मां ने प्रेम संबंध के चलते मासूम की चाकू से गला रेतकर की हत्या,पुलिस ने आरोपी महिला को किया गिरफ्तार
बिहार के मुजफ्फरपुर में प्रेमी के साथ रहने के लिए मां ने अपने 3 साल की मासूम की गला रेतकर हत्या कर दी।मासूम के शव को लाल रंग के सूटकेस में भरकर छत से नीचे फेंक दिया।

- क्राइम एपिसोड देखकर घटना को दिया अंजाम
ब्रजेंद्र तिवारी, बिहार/मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर में प्रेमी के साथ रहने के लिए मां ने अपने 3 साल की मासूम की गला रेतकर हत्या कर दी।मासूम के शव को लाल रंग के सूटकेस में भरकर छत से नीचे फेंक दिया।मासूम के पिता की शिकायत पत्र पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज का मामले की जांच पड़ताल की,तो सारे राज से पर्दा उठ गया।पुलिस की गिरफ्त में आई निर्दय मां ने बताया कि प्रेमी ने शर्त रखी थी कि मेरे साथ रहना है तो लड़की को लेकर नहीं आओगी।
क्राइम पेट्रोल देखकर घटना को अंजाम दे दिया।प्राप्त जानकारी के मुताबिक 24 अगस्त को मिठनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामबाग के जानकी बल्लभ शास्त्री लेन में लाल रंग के सूटकेस में 3 साल की बच्ची का शव मिला था।सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के उपरांत बच्ची के पिता के शिकायती पत्र के आधार पर मुकदमा दर्ज किया था।जिसमें मृतिका के पिता ने अपनी पत्नी पर हत्या की आशंका जाहिर की थी।जांच के दौरान पुलिस को शिकायतकर्ता की छत पर खून के कई छींटे मिले थे।
हालांकि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी महिला ने उसे साफ कर दिया था।हत्या में इस्तेमाल किए गए चाकू को भी साफ किया जा चुका था।जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है।शुक्रवार की दोपहर काजल के पति मनोज लाल को फोन पर बताया कि 3 साल के मासूम मिष्ठी को लेकर बर्थडे पार्टी में शामिल होने उसके मौसी के घर जा रही है।उसके दूसरे दिन कूड़े के ढेर में ट्राली वाले सूटकेस में बंद मिष्ठी का शव पाया गया।
मनोज ने जब स्थित का जायजा लिया तो काजल का आधार कार्ड,जेवर व अन्य सामान घर से गायब था।काजल ने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर रखा था।इसी आधार पर मनोज ने पत्नी काजल पर बेटी की हत्या की आशंका जताई थी।हत्या की पूरी वारदात की कड़ियां जोड़ने पर स्पष्ट हो गया कि मिष्टी की हत्या उसकी मां ने की है।तब पुलिस ने काजल की लोकेशन को ट्रेस किया।सोमवार को पुलिस ने आरोपी महिला को रामपुर हरी थाना क्षेत्र के रहने वाले उसके प्रेमी के घर से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस पूंछतांछ में आरोपी महिला ने बताया कि उसका प्रेम संबंध चल रहा है।वह अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती है।प्रेमी उसको अपने साथ रखने को तैयार था लेकिन वह उसकी पुत्री को अपने साथ रखने से इंकार कर रहा था।इसलिए उसको रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या कर दी।मुजफ्फरपुर पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच टीम गठित कर घर से कई साक्ष्य एकत्र किए गए।
मनोज की पत्नी काजल ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है।वारदात के बाद सारे सुबूत मिटाने का प्रयास किया गया,जिसे उजाकर कर लिया गया।हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया गया है। पूंछतांछ में आरोपी महिला ने बताया कि क्राइम पेट्रोल एपिसिड देखकर वारदात को अंजाम दिया था।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.