माता अन्नपूर्णा का प्रथम स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया
नगर स्थित पुरानी सब्जी मंडी अशोकनगर में अन्नपूर्णा माता रानी का विग्रह स्थापित कर दिया जिसका प्रथम स्थापना दिवस सोमवार को मनाया गया और हवन पूजन का कार्यक्रम चलता रहा।
- विशाल भण्डारा आयोजित होगा कल , तीन दिवसीय कार्यक्रम संपन्न
सुशील त्रिवेदी, अकबरपुर। नगर स्थित पुरानी सब्जी मंडी अशोकनगर में अन्नपूर्णा माता रानी का विग्रह स्थापित कर दिया जिसका प्रथम स्थापना दिवस सोमवार को मनाया गया और हवन पूजन का कार्यक्रम चलता रहा।
कल 5 अप्रैल को विशाल भण्डारे का आयोजन किया जा रहा है।इस संबंध में मन्दिर के व्यवस्थापक नगर पंचायत अकबरपुर के पूर्व सभासद गोपाल सैनी ने बताया कि माता अन्नपूर्णा के दरबार में वर्षभर अनेक कार्यक्रम चलते रहे किंतु स्थापना दिवस के उपलक्ष में तीन दिवसीय आयोजन संपन्न कराया गया है जिसके तहत सोमवार को मंदिर का भव्य श्रृंगार किया गया तथा आचार्य पंडित शिवम दुबे की देखरेख में हवन पूजन संपन्न हुआ जिसमें यजमान धर्मेंद्र सिंह एडवोकेट तथा उनकी धर्मपत्नी साधना सिंह ने विशेष पूजा अर्चना की।उन्होंने बताया कि नगर के अनेक भक्तों के सहयोग से बुधवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
इस आयोजन में प्रमुख समाज सेवी प्रशांत ओमर, पंडित अशोक कुमार मिश्र, पंडित दुर्गा शंकर मिश्र, गीता मिश्रा,विजय शंकर मिश्र अंकुर सैनी आदि शामिल हुए।