सुशील त्रिवेदी , कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक लव कुमार सिंह के निर्देशन पर परिवहन निगम में 150 संविदा चालकों की पदों पर सीधी भर्ती के लिए माती रोडवेज बस डिपो पर 29 मई 2023 दिन सोमवार को प्रातः 10 बजे से अभ्यर्थियों का टेस्ट होगा।
उपरोक्त जानकारी देते हुए माती डिपो के केंद्र प्रभारी अजय दीक्षित ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रदेश के परिवहन निगम को 1000 नई बसों की सौगात दी गई है जिसमें एक सैकड़ा नई बसें कानपुर को प्राप्त होनी है जिसमें करीब 70-80 नई बसें कानपुर में आ भी चुकी हैं।
श्री दीक्षित ने आगे बताया कि उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक लव कुमार सिंह के निर्देशन पर 29 मई 2023 दिन सोमवार को रोडवेज बस डिपो माती मे कैंप के माध्यम से संविदा पर बस चालकों की सीधी भर्ती की जाएगी एवं इसी दिन उनका टेस्ट भी लिया जाएगा।
श्री दीक्षित ने रोडवेज बसों में संविदा पर चालक पद पर कार्य करने के इच्छुक अभ्यर्थियों से जन्मतिथि प्रमाण पत्र एवं शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, 2 वर्ष पुराना हैवी ड्राइविंग लाइसेंस तथा अभ्यर्थी की लंबाई 5 फीट 3 इंच के अलावा अभ्यर्थी की कम से कम उम्र करीब 23 वर्ष 6 माह होने से संबंधित अभिलेख अन्य आवश्यक अभिलेखों के साथ उपरोक्त भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लेने की अपील की है।
कानपुर देहात : जयदेवी राजाराम चैरिटी फाउंडेशन और किशोरपुर के निवासी सुशील सचान व अकबाल…
कानपुर: देवरिया जनपद की 14 वर्षीय अनुष्का सिंह के लिए कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर पानी…
कानपुर नगर: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC), कानपुर क्षेत्र, महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा…
सुनीत श्रीवास्तव, कानपुर देहात: आज माती स्थित रोडवेज के माती डिपो में संयुक्त परिषद के…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देश पर, जिला समाज कल्याण अधिकारी गीता सिंह ने…
कानपुर देहात: पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा के कुशल निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अपराध…
This website uses cookies.