राजेश कटियार, कानपुर देहात। रसूलाबाद विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय सिठऊ पूर्व पूरनपुरवा में बुधवार को मातृ-पितृ वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी अजब सिंह द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। इसके बाद ओमप्रकाश द्वारा भारतीय संस्कृति व जीवन में माता-पिता के महत्व को बताया गया। अभिभावकों की उपस्थिति में शिक्षकों और अभिभावकों के बीच माधुर्य संबंधों पर चर्चा हुई।
उपस्थित माता-पिता के चरण स्पर्श कर विद्यार्थियों ने आदर्श विद्यार्थी और अभिभावक सम्मान का परिचय दिया तथा विद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं द्वारा थाल सजाकर अपने माता पिता की वंदना/आरती करते हुए दीर्घायु होने की प्रार्थना की गई। इसके साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं में विद्यालय का नाम रोशन करने वाले छात्र–छात्राओं व उनके अभिभावकों को खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा मार्गदर्शन व पुरस्कृत किया गया। मातृ-पितृ वंदन दिवस आयोजन का उद्देश्य बच्चों को वेलेंटाइन डे की संस्कृति से समाज का ध्यान हटाना है।
मातृ-पितृ वंदन दिवस से भारतीय संस्कृति में रचने बसने और अभिभावक तथा विद्यार्थी के बीच संबंधों को प्रगाड़ता मिलेगी। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की प्रधानाध्यापिका प्रीति रानी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विकासखंड रसूलाबाद के एआरपी आशीष द्विवेदी, पवन सिंह, गौरव सिंह गौर शिक्षक संकुल सुरेन्द्र सिंह, सुशील द्विवेदी, कुंवरपाल, दिव्या शाक्य, अर्पित कृष्णा, सुधीर कुमार, प्रभात तिवारी, विनीत कुमार, रामखिलावन, अक्षय त्रिपाठी, जसबीर सिंह, शैलेन्द्र सिंह, प्रदीप कुमार, संदीपा, दिलीप राना, नीरज सिंह तथा प्रेमबाबू आदि लोग उपस्थिति रहे।
कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के अकबरनगर में बीती रविवार की रात प्रेम प्रसंग…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात : आंचलिक विज्ञान नगरी, लखनऊ एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद, उत्तर…
राजेश कटियार, कानपुर देहात। डेरापुर विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय मडनापुर में कक्षा 5 के विद्यार्थियों…
कानपुर देहात: आज अमरौधा कस्बे में ज्वाला देवी मंदिर से निकली मां दुर्गा की विदाई…
कानपुर देहात: पालिकाध्यक्ष पूनम दिवाकर अब अतिक्रमण के खिलाफ सीधे मैदान में उतर आई हैं!…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों…
This website uses cookies.