मानदेय बढ़ोत्तरी को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां धरने पर बैठी
मुख्यमंत्री ने संगठन के पिछले आंदोलन के बाद प्रेस कांफ्रेंस कर मानदेय बढ़ाने की घोषणा की थी।

जालौन उरई,अमन यात्रा : मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद भी मानदेय में वृद्धि न होने के कारण आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं में आक्रोश पनप रहा हैं। सरकार के वायदा खिलाफी के खिलाफ आंगनवाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिएशन के तत्वावधान में 3 दिवसीय धरना प्रदर्शन क्षेत्र पंचायत कार्यालय में चल रहा है।
संघ की ब्लाक अध्यक्ष सरला देवी के नेतृत्व में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं ने क्षेत्र पंचायत कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया तथा कहा कि प्रदेश सरकार उनके खिलाफ वादाखिलाफी कर रही है। मुख्यमंत्री ने संगठन के पिछले आंदोलन के बाद प्रेस कांफ्रेंस कर मानदेय बढ़ाने की घोषणा की थी। लम्बा समय बीत जाने के बाद भी मानदेय में वृद्धि नहीं की गयी है तथा काम बढ़ा दिये गये हैं। आंगनवाड़ियों ने मानदेय में वृद्धि के साथ राज्य कर्मचारी घोषित करने व सेवानिवृत्त के बाद भरण-पोषण के लिए भत्ता दिये जाने की मांग की है। इस मौके पर मंजू, आरती, मालती, मोहनी, रेखा, सुमन, रीता, मीरा, गीता, राधा, कुमकुम, सुमनलता, चन्द्रा, अंजना, कांती, रूबी, महादेवी, शालनी, रमला, मुन्नी, पूनम, अरुणा सिंह, चेतना, सरोज, शकुंतला, आराधना, किरन तथा कमलेश कुमारी उपस्थित थी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.