माननीय न्यायालय के आदेशानुसार असलहों व पीए पोटली का निष्तारण
शासन के मंशा के अनुरूप जनपद औरैया के सम्स्त थानों को साफ-सुथरा व सुविधाजनक बनाये जाने के लिए पुराने माल मुकदमाती सम्बन्धित असलहों के नष्टिकरण के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
- पुलिस अधीक्षक औरैया अभिषेक वर्मा के निर्देशन में थाना अछल्दा द्वारा मालमुकदमाती संबन्धित असलहों व पीएम पोटली का किया गया निस्तारण
औरैया,अमन यात्रा । शासन के मंशा के अनुरूप जनपद औरैया के सम्स्त थानों को साफ-सुथरा व सुविधाजनक बनाये जाने के लिए पुराने माल मुकदमाती सम्बन्धित असलहों के नष्टिकरण के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिस क्रम में रविवार 15 मई 2022 को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार व पुलिस अधीक्षक औरैया अभिषेक वर्मा के निर्देशन में थाना अछल्दा के अन्तर्गत 29 मुकदमों से सम्बन्धित कुल 27 नाजायज तमंचे, 01 पिस्टल व 01 रिवाल्वर को क्षेत्राधिकारी बिधूना महेन्द्र प्रताप सिंह व तहसीलदार न्यायिक बिधूना कर्मवीर सिंह एवं थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा की उपस्थिति में कुल 29 तमंचे एवं रिवाल्वर पिस्टल को इलेक्ट्रानिक कटर मशीन के माध्यम से नष्ट करने की कार्यवाही की गयी। इसी क्रम में पुराने रखे हुए 8 पीएम पोटली को थाना अछल्दा परिसर में निस्तारित कराते हुए नष्ट कराया गया।