कानपुर देहात,अमन यात्रा : शिक्षकों के तबादले में अब मनमानी नहीं चलेगी। पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए तबादला अब मानव संपदा पोर्टल से ऑनलाइन होगा। परिषदीय शिक्षकों का स्थानांतरण करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल तैयार किया जा रहा है। शिक्षकों को मानव संपदा की आइडी से स्थानांतरण पोर्टल पर लागइन करना होगा। इससे साफ्टवेयर मानव संपदा पोर्टल पर संबंधित शिक्षक का ब्यौरा बिना मानवीय हस्तक्षेप के हासिल कर लेगा। इसके लिए महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र को पत्र भेजा है।जिले के अंदर एक से दूसरे जिले और पारस्परिक स्थानांतरण के लिए आवेदन करने वालों को मानव संपदा पोर्टल की लॉगिन आइडी से ही स्थानांतरण पोर्टल पर लॉगिन किया जाना है। इसके लिए दोनों अलग–अलग टीमें समन्वय बनाकर तैयारी करें ताकि हर शिक्षक का विवरण स्थानांतरण पोर्टल पर आवेदन करने पर प्रदर्शित हो सके। आवेदन करने वाला वही सूचना अलग से अंकित करेगा जो मानव संपदा पोर्टल पर नहीं है। अंतर जिला तबादलों में वे शिक्षक ही पोर्टल पर आवेदन कर सकेंगे जो तय अर्हता रखते हों। इसके लिए शासनादेश जारी होगा और उसी के अनुसार तबादले किए जाएंगे। जिलों में विद्यालय आवंटन की कार्यवाही एनआइसी पोर्टल से ही कराई जाएगी। इसमें छात्र–शिक्षक अनुपात आदि का ध्यान रखा जायेगा। शिक्षकों का डाटा इस बार एपीआई यानी एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंट्राफेस यानी दो पोर्टल को कनेक्ट करके मिलेगा।
दो चरणों में पूरा होगा शिक्षकों का पारस्परिक तबादला-
शिक्षकों का पारस्परिक तबादला दो चरणों में पूरा होगा। इसमें यदि कोई शिक्षक तबादला चहता है तो उसे पटल पर लॉगिन करके रजिस्टर कराना होगा, उसके संबंध में कैडर , वर्तमान विद्यालय , विकासखंड व जिला प्रदर्शित होगें। हर आवेदक को कम से कम एक और अधिकतम पांच चयन करने होंगे ताकि उसे संबंधित विकासखंड व जिले में भेजा जा सके।
जालौन। पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से जनपद में आज “एक पेड़ मां…
जालौन। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने आज प्रातःकाल उच्च प्राथमिक बघौरा कम्पोजिट विद्यालय का औचक…
राजपुर, कानपुर देहात - राजपुर कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है।जहाँ एक…
कानपुर देहात, रनियां: रनिया के ओंकारेश्वर इंटर कॉलेज में आज का दिन बेहद खास रहा।…
कानपुर देहात: रनियां थाना क्षेत्र के चिटिकपुर में एक बंद पड़ी सरिया फैक्ट्री में आज…
कानपुर नगर: किसानों को समय पर और सही दाम पर खाद मिले, यह सुनिश्चित करने…
This website uses cookies.