बिहार चुनाव: वोटिंग के दौरान आरा में हिंसक झड़प,दो पक्ष भिड़े
शाहपुर के निर्दलीय प्रत्याशी बटेश्वर यादव के समर्थक और आरजेडी के प्रत्याशी राहुल तिवारी के समर्थक आपस में भिड़ गए

आरा: बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान सुबह से शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा था. लेकिन बिहार में चुनावी माहौल में कहीं ना कहीं छिटपुट वारदात कोई नई बात नही है. ऐसी हीं एक वारदात भोजपुर जिला के शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के सहजौली गांव में हुई, जहां दो प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच खूनी झड़प हो गई.हालांकि इसमें किसी के हताहत होनी की कोई सूचना नहीं है. लेकिन इस झड़प में लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं. घायलों में पुरुष के साथ महिलाएं भी शामिल हैं. इस घटना को लेकर जो बातें सामने आ रही हैं उसके हिसाब से शाहपुर के निर्दलीय प्रत्याशी बटेश्वर यादव के समर्थक और आरजेडी के प्रत्याशी राहुल तिवारी के समर्थक आपस में भिड़ गए. बहस के रुप में शुरु यह झड़प इतनी बढ़ गई कि लोग आपस में ऐसे भिड़े कि किसी का सर फटा तो कई गंभीर रूप से घायल हो गए
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.