मानव संपदा पोर्टल पर शिक्षकों का होगा आधार प्रमाणीकरण, फर्जी शिक्षकों की होगी धरपकड़

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के बाद परिषदीय स्कूलों में काम कर रहे शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों एवं अन्य चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का भी आधार सत्यापन मौके पर होगा।

कानपुर देहात। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के बाद परिषदीय स्कूलों में काम कर रहे शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों एवं अन्य चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का भी आधार सत्यापन मौके पर होगा। इसके लिए योजना तैयार की जा रही है। इसके लिए विभाग आधार बनाने के लिए ली गई गई किट का इस्तेमाल करेगा और बायोमीट्रिक तरीके से समस्त कर्मचारियों का सत्यापन किया जाएगा।
महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने मानव सम्पदा पोर्टल पर उपलब्ध बेसिक शिक्षा विभाग के सभी कर्मियों के आधार प्रमाणीकरण का आदेश दिया है जिससे शिक्षकों की हैरानी-परेशानी बढ़ गई है। शिक्षकों ने मानव सम्पदा पोर्टल पर उपलब्ध अनेक जानकारियों को अपूर्ण अथवा गलत बताते हुए आधार प्रमाणीकरण को गलत बताया है। आदेश में महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने इसके लिए सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के आधार कार्ड में नाम मानव सम्पदा पोर्टल पर अंकित नाम के समान सुनिश्चित कराने को कहा है। बेसिक शिक्षा विभाग को यूआईडीयूआई ने बच्चों के आधार बनाने के लिए रजिट्रार नामित किया है। इसके लिए विभाग के पास मशीने भी हैं विकासखंड स्तर पर दो दो मशीनें दी गई हैं और इसके लिए विभाग को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है। अब इसी की मदद से ही मौके पर शिक्षकों का सत्यापन होगा। उसके अंगूठा या किसी उंगली के मशीन पर स्कैन होने से ही उसकी पहचान सामने आ जाएगी। उसके बाद मानव संपदा पोर्टल पर अंकित नाम की स्पेलिंग आधार कार्ड में अंकित नाम की स्पेलिंग से मिलाई जाएगी डाटा मैच होने पर उसे हरी झंडी दी जाएगी अन्यथा की स्थिति में उस पर विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। शिक्षकों ने इसे अव्यवहारिक करार देते हुए कहा कि विभाग के इस कदम से शिक्षकों को भविष्य में कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। शिक्षकों ने कहा कि मानव सम्पदा पोर्टल के आधार पर आधार कार्ड में संशोधन कराने का आदेश दिया गया है जबकि आधार कार्ड बहुत पहले ही बन चुका है और पोर्टल तो अभी हाल के वर्षों में शुरू हुआ है। बहुत सारी महिला शिक्षिकाओं ने शादी के बाद अपने पति के टाइटल के अनुसार आधार कार्ड बनवाया है। इन शिक्षिकाओं का जब आधार अथेंटिकेशन नहीं हो पाएगा तो उनके विरुद्ध कई जांच शुरू हो जाएगी। विभाग को सबसे पहले आधार कार्ड एवं हाईस्कूल प्रमाणपत्र में सामंजस्य बनाकर मानव सम्पदा पोर्टल में किसी भी तरह की त्रुटि को दूर करना चाहिए।
Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

भाई-बहन के अटूट रिश्ते का सम्मान, चन्द्रा फिलिंग स्टेशन ने बहनों को दिया मुफ्त पेट्रोल

सुनीत श्रीवास्तव, पुखरायां- रक्षाबंधन के मौके पर, भाई और बहन के पवित्र रिश्ते को सम्मान…

16 hours ago

कानपुर देहात : स्वास्थ्य शिविर में उमड़ी भीड़, 1766 लोगों का हुआ इलाज

कानपुर देहात - आज जनपद कानपुर देहात में 1 शहरी और 29 ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों…

17 hours ago

तिरंगे के साथ सेल्फी अपलोड कर जिले का मान बढ़ाएं : जिलाधिकारी

कानपुर देहात: जिलाधिकारी कपिल सिंह ने कानपुर देहात के निवासियों से "हर घर तिरंगा अभियान"…

18 hours ago

कानपुर देहात में सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत,तेज रप्तार कार ने मारी टक्कर

कानपुर देहात में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है।शिवली थाना क्षेत्र के शिवली कल्याणपुर मार्ग…

18 hours ago

अकोढ़ी गांव में रक्षाबंधन के मौके पर तीन दिवसीय दंगल और मेले की तैयारियां पूरी

पुखरायां: रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में भोगनीपुर तहसील के अकोढ़ी गांव में हर साल की तरह…

2 days ago

गौशाला में अव्यवस्था, ग्राम विकास अधिकारी निलंबित

कानपुर: कानपुर के कमालपुर (खोदन) स्थित वृहद गौ आश्रय स्थल का आज खंड विकास अधिकारी…

2 days ago

This website uses cookies.