G-4NBN9P2G16
कानपुर,अमन यात्रा। किसी भी व्यक्ति पर मानसिक दबाव और तनाव कितना हावी हो सकता है इसका अंदाजा आजकल होने वाली खुदकुशी की घटनाओं से लगाया जा सकता है। ऐसे खुदकुशी के प्रकरणों को सुनकर किसी भी आम आदमी के मन में यही प्रश्न उठता है कि जिंदगी से ऐसी बेरुखी क्यों? गुरुवार को जिंदगी से नाता तोडऩे वाले दो केस पुन: प्रकाश में आए हैं। पहला केस बर्रा के जरौली के फेस दो का है तो वहीं दूसरा केस बिल्हौर का है। तनाव के चलते युवक ने खत्म कर ली जिंदगी
बर्रा जरौली फेस-दो निवासी चेतराम का 36 वर्षीय बेटे कुलदीप कुशवाहा ने फांसी लगाकर जान दे दी। कुलदीप पांच भाई बहनों में सबसे बड़ा था। छोटे भाई रजत के मुताबिक तीन माह पहले भाई की शादी उन्नाव निवासी संजू के साथ हुई थी। भाई दूज के दिन भाई भाभी को लेकर ससुराल छोडऩे गए थे। वहां से वापस लौटने के बाद से तनाव में थे। बुधवार की शाम को ड्यूटी से लौटने के बाद घर आए थे। जहां कुछ देर बाहर बैठने के बाद कमरे के बगल में बने स्टोर रूम में चले गए। जहां उन्होंने रस्सी के फंदे से फांसी लगाकर जान दे दी। बहन कोमल उन्हेंं तलाशते हुए स्टोर रूम पहुंची। जहां फंदे पर शव लटका देखकर चीख पड़ी। कोमल के चीखने पर अन्य स्वजन वहां पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी बर्रा हरमीत सिंह ने बताया कि आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। स्वजन से पूछताछ की जा रही है
प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या की चर्चा
औरंगपुर सांभी गांव निवासी रामखेलावन का 22 वर्षीय पुत्र दिल्ली में मजदूरी करता था। एक माह पूर्व भी युवक दिल्ली से गांव वापस लौटा था। रामखेलावन ने बताया कि रात लगभग एक बजे पुत्र घर से कहीं चला गया था। तब से खोजबीन कर रहे थे । सुबह गांव के किनारे तालाब के पास आम के पेड़ पर पुत्र को फांसी पर लटका देख ग्रामीणों ने सूचना दी । सूचना पर मौके पर पहुंचे स्वजन युवक की मौत से बेहाल हो गए। ग्रामीण प्रेम प्रसंग के चलते युवक के आत्महत्या करने की चर्चा करते रहे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा। इंस्पेक्टर प्रयाग नारायण बाजपेई ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
राजेश कटियार,कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद से जारी अवकाश तालिका के अनुसार 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा है।… Read More
कानपुर : सर्वोदय नगर स्थित आरटीओ कार्यालय में आज सुबह अचानक जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के पहुँचते ही हड़कंप मच… Read More
मंगलपुर (कानपुर देहात)। मंगलवार सुबह सिकंदरा तहसील क्षेत्र के चमरौआ गांव का मजरा बलवंतपुर में एक दिल दहला देने वाली… Read More
कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। गजनेर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में खेत में काम करते… Read More
सुप्रीम कोर्ट की ओर से शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को शिक्षकों के लिए अनिवार्य किए जाने संबंधी निर्णय पर मुख्यमंत्री… Read More
लखनऊ/ कानपुर देहात। सेवारत शिक्षकों के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनिवार्य की गई टीईटी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने… Read More
This website uses cookies.