मानसिक बीमार किशोरी से दुष्कर्म मामले में आरोपी गिरफ्तार,भेजा गया न्यायालय
कानपुर देहात में एक मानसिक रूप से बीमार किशोरी के साथ दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है।पुलिस पूंछतांछ में आरोपी ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है।
पुखरायां। कानपुर देहात में एक मानसिक रूप से बीमार किशोरी के साथ दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है।पुलिस पूंछतांछ में आरोपी ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है।मामला कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र का है।शिवली थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले दंपत्ति बीते शनिवार को काम करने खेतों पर गए थे।उनकी मानसिक रूप से बीमार नाबालिक पुत्री घर पर अकेली थी।मौका पाकर फेरी लगाकर सब्जी बेचने आए ककरमऊ गांव के आनंद ने घर में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
इसी बीच किशोरी की मां घर पर आ गई तो आरोपी वहां से भाग निकला।मामले में पुलिस ने किशोरी के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज आरोपी की पीड़िता के घर के बाहर खड़ी मोपेड कब्जे में लेकर उसकी तलाश शुरू की थी।देर रात भाऊपुर चौकी इंचार्ज गुरेन्द्र प्रताप सिंह ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी आनंद को अलियापुर रेलवे क्रॉसिंग के पास दबोच लिया।
पूंछतांछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है।थाना प्रभारी हरमीत सिंह ने बताया कि दुष्कर्म मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।आरोपित को विधिक कार्यवाही के पश्चात न्यायालय भेज दिया गया है।