हाथरस कांड के विरोध में सपाइयों ने निकाला कैंडिल मार्च

जालौन (उरई)। हाथरस में बालिका के साथ हुए बलात्कार की घटना के खिलाफ समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकाला और आरोपियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा देने की मांग करते हुए कहा कि “देश की बेटी का अपमान नहीं चाहेगा नौजवान” “बेटी के सम्मान में सपा मैदान में’’ नारों के साथ झंडा चौराहे पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी।
सपा नगर अध्यक्ष सोनू मंसूरी के नेतृत्व में निकले कैंडिल मार्च बस स्टैंड गांधी स्मारक से शुरू हुआ तथा झंडा चौराहे तक पहुंचा। जहां पीड़िता को श्रद्धांजलि दी तथा पीड़िता को न्याय दिलाने तथा आरोपितों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की। इस दौरान उन्होंने कहा की उत्तर प्रदेश के योगी सरकार में लगातार महिलाओं का उत्पीड़न बढ़ा है और महिलायें असुरक्षित महसूस कर रही है। यि दुर्भाग्यपूर्ण है इसके खिलाफ जनता में आक्रोश है। आरपार की लड़ाई के मूड में है। पूर्व सपा नगर अध्यक्ष इकबाल मंसूरी ने कहा की राम राज्य लाने का बायदा कर जनता को भरमाने वाली उत्तर प्रदेश की भाजपा की योगी सरकार में सत्ता संरक्षित अपराधियों के द्वारा लगातार महिलाओं का उत्पीड़न हुआ है। लल्लन श्रीवास्तव ने कहा की अपराधियों के द्वारा बलात्कार के बाद पीड़िता के शव को प्रशासन द्वारा आनन फानन में परिवार की अनुपस्थिति में जलाया जाना निंदनीय है। महिंद्र निरंजन, कौशल राठौर, लालजी गुप्ता, डॉक्टर वारिस खान, इमरान मंसूरी, मोनू यादव, जाकिर सिद्दीकी, बबलू वर्मा, जमालू राईन, शेखर श्रीवास्तव, फानिस खान, मोहसिन खान, साजिद खान, प्रदीप यागिक, मुजीब उर रहमान सिद्दीकी, प्रशांत महाराज खर्रा, इरफान खान, अरशद सलमानी, बबलू मंसूरी, फरीद अंसारी, रामगणेश पाराशर, इसाक मंसूरी, अजीत पाथरे, साजिद खान, इंद्रजीत यादव, खालिद शाह,तौफैली चौधरी, रिजवान कुरैशी, राहुल श्रीवास्तव, इनायत सिद्दीकी, कपिल यादव, तालिब भाई, दीपू बाल्मिक, नासिर मंसूरी, अबू बकर सिद्दीकी, हरीबाबू कठेरिया, सत्येंद्र पटेल, अनीस मंसरी, सुफियान राईन, साकिर राईन, अक्षत चंदसोलिया, इरफान छोटू, आकिव, इसरार पहाड़पुरा, अफरोज राईन, आदि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.