मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत तनाव प्रवंधन की कार्यशाला का आयोजन
मलासा विकासखंड के देवीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत तनाव प्रवंधन की कार्यशाला का आयोजन किया गया।
ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। मलासा विकासखंड के देवीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत तनाव प्रवंधन की कार्यशाला का आयोजन किया गया।इस अवसर पर ट्रेनर डॉक्टर राकेश यादव तथा राजू शाहू द्वारा अपना तनाव प्रबंधन के तरीके एवम बचाव के उपाय बताए गए।
शुक्रवार को विकासखंड के देवीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत तनाव प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में ट्रेनर डॉक्टर राकेश यादव तथा राजू शाहू ने कर्मचारियों को तनाव प्रबंधन करने के तरीके एवं बचाव के बारे में बताया।इसके साथ ही कर्मचारियों को यह भी प्रशिक्षित किया गया कि तनाव प्रबंधन को सामुदायिक स्तर पर कैसे दूर किया जाए।इसकी रोकथाम एवं बचाव के उपाय बताए गए तथा मानसिक कार्यक्रम के अंतर्गत अवसाद एवं अन्य मानसिक रूप रोगों के प्रति जागरूकता के विषय में ग्रामीण स्तर पर सी एच ओ एवं आशाओं के माध्यम से जागरूक करने के निर्देश दिए गए।राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत उपस्थित कर्मचारियों,अधिकारियों एवं लोगों को धूम्रपान ना करने की सलाह दी गई।इसके साथ ही धूम्रपान का उपयोग करने से होने वाले कैंसर एवं अन्य दुष्प्रभावों के विषय में भी बताया गया।
इस मौके पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर विकास कुमार,डॉक्टर जया श्रीवास्तव,डॉक्टर अर्शी आजमी,डॉक्टर कृतिका सोनी,बीपीएम अरुण कुमार,डाटा ऑपरेटर विकास कुमार,सहित समस्त सी एच ओ व एएनएम मौजूद रहे।