राजेश कटियार, कानपुर देहात। लगातार हो रही बारिश के कारण रेड अलर्ट जारी किया गया है। तेज बारिश और वज्रपात की आशंका को देखते हुए जिले में विभिन्न शिक्षक संगठनों द्वारा स्कूलों में अवकाश रखने की मांग की जा रही है। इसके लिए उत्तर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ एवं राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने जिलाधिकारी से तेज बारिश और बज्रपात की आशंका को देखते हुए 13 एवं 14 सितंबर को अवकाश घोषित करने का अनुरोध किया है।
जूनियर शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अशोक सिंह राजावत का कहना है कि वर्तमान समय में मौसम विभाग द्वारा भयंकर वर्षा की आशंका व्यक्त की गई है ऐसी स्थिति में किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए जिलाधिकारी से 13 एवं 14 सितंबर को अवकाश घोषित करने का अनुरोध किया गया है वहीं राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने भी अत्यधिक वर्षा के दृष्टिगत परिषदीय विद्यालयों में अवकाश घोषित करने के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है जिसके क्रम में जनपद औरैया, जालौन, ललितपुर, झांसी, कन्नौज व फर्रुखाबाद में जिलाधिकारियों द्वारा अवकाश घोषित किया गया है। उसी क्रम में जनपद में भी संगठन द्वारा बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत मांग की गई है। जिला संगठन मंत्री अनंत त्रिवेदी ने बताया कि लगातार बारिश के कारण परिषदीय विद्यालयों में जल भराव हो गया है एवं भरे हुए पानी और कक्षा कक्ष में विषैले जीव जंतुओं के कारण कोई अपरिहार्य घटना हो सकती है।
जिलाध्यक्ष महिला संवर्ग ज्योत्सना गुप्ता ने बताया कि कुछ परिषदीय विद्यालयों के परिसर में निष्प्रयोज्य एवं जर्जर भवन भी हैं और लगातार बारिश में उनके भरभरा कर गिरने की संभावना है। जिस कारण से बच्चों की सुरक्षा के चलते संगठन ने कक्षा एक से कक्षा आठ तक के बच्चों के अवकाश की मांग की है। इस दौरान कार्यकारी अध्यक्ष देवेंद्र सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार महामंत्री सुनील कुमार जिला उपाध्यक्ष संत कुमार दीक्षित अजय कुमार गुप्ता जिला मंत्री विवेक पाल मीडिया प्रभारी नौशाद अहमद आदि उपस्थित रहे।
कानपुर देहात: खरीफ अभियान 2025 के दौरान किसानों को गुणवत्तापूर्ण और सही दाम पर खाद…
कानपुर देहात: स्वतंत्रता दिवस 2025 के पावन अवसर पर, आज पुखरायां में 'हर घर तिरंगा'…
कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत हजारों इंचार्ज हेड मास्टर के लिए…
रनियां, कानपुर देहात: रनियां थाना क्षेत्र के पतारी गांव में मंगलवार की देर रात एक…
कानपुर देहात - स्वतंत्रता दिवस से पहले, देशभक्ति के जोश से सराबोर कानपुर देहात ने…
कानपुर देहात। रसूलाबाद कस्बे में विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। जीएन इंटर कॉलेज…
This website uses cookies.