मारपीट को लेकर कोतवाली में दिया शिकायती पत्र
भोगनीपुर कस्बा निवासी एक युवक ने बीते 27 जुलाई को दो अज्ञात सहित छः लोगों के विरुद्ध अपने छोटे भाई को किसी कार्य का वास्ता देकर सुनसान जगह पर बुलाकर उसके साथ लात घूसों से मारपीट करने तथा धारदार औजार से हमला करने का आरोप लगाते हुए सोमवार को शिकायती प्रार्थना पत्र कोतवाली पुलिस को दिया है।
- धारदार औजार से हमला करने का लगाया आरोप
ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां।भोगनीपुर कस्बा निवासी एक युवक ने बीते 27 जुलाई को दो अज्ञात सहित छः लोगों के विरुद्ध अपने छोटे भाई को किसी कार्य का वास्ता देकर सुनसान जगह पर बुलाकर उसके साथ लात घूसों से मारपीट करने तथा धारदार औजार से हमला करने का आरोप लगाते हुए सोमवार को शिकायती प्रार्थना पत्र कोतवाली पुलिस को दिया है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।भोगनीपुर कस्बा निवासी मो तारिक पुत्र मो सगीर ने सोमवार को कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि बीते 27 जुलाई की शाम लगभग चार बजे के आसपास दो अज्ञात सहित छः युवकों ने उसके भाई मो कासिफ को किसी कार्य का हवाला देते हुए फोन करके गौरी रज्जन से अमरौधा की तरफ जाने वाली सुनसान सड़क पर बुला लिया।वहां पर पहले से घात लगाए बैठे उपरोक्त सभी ने उसके साथ लात, घूसों से मारपीट शुरू कर दी।विरोध करने पर किसी धारदार औजार से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।
सूचना मिलने पर उसे आनन फानन में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहां पर उसका उपचार जारी है।कोतवाल प्रमोद कुमार शुक्ला ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या मामला आपसी झगड़े का प्रतीत होता है।जांचकर कार्यवाही की जायेगी।