मारपीट को लेकर मुकदमा दर्ज
लोगों ने एक राय होकर मेरी बहन के साथ लाठी डंडो लात घुसो से मारपीट शुरू कर दी तभी बचाने आए परिवार के लोगों को भी उक्त दबंगों ने जमकर मारपीट कर घायल कर दिया।

झींझक,राहुल कुमार : कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र के महोई गांव में दबंगों के हौसले इस कदर बुलंद है कि एक परिवार पर दूसरा परिवार कहर बनकर टूट पड़ा दरअसल मामला डेरापुर थाना क्षेत्र के महोई गांव का है जहां पर राहुल सिंह पुत्र मंगल सिंह ने दिए तहरीर में बताया कि पड़ोस में ही रहने वाले हरि सिंह, भोला सिंह, सुबोध सिंह, दीपू आदि लोगों ने मेरी बहन के साथ अभद्र व्यवहार कर रहे थे तभी मेरी बहन ने इसका विरोध किया तो उक्त लोगों ने एक राय होकर मेरी बहन के साथ लाठी डंडो लात घुसो से मारपीट शुरू कर दी तभी बचाने आए परिवार के लोगों को भी उक्त दबंगों ने जमकर मारपीट कर घायल कर दिया। राहुल सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय की मांग करते हुए दबंगों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की गुहार लगाई है अब देखना यह होगा कि पुलिस उन दबंगों पर क्या कार्रवाई करती है या फिर दबंगों के हौसले इसी तरीके से बुलंद रहेंगे। डेरापुर थानाध्यक्ष ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई की जा रही है
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.