धाता कस्बा निवासी देवेन्द्र सिंह का करीब 20 वर्षीय पुत्र अक्षय प्रताप सिंह रविवार शाम करीब 8 बजे अपने एक मित्र को धाता से कौशांम्बी जिले चक नारा जिसकी दूरी करीब 4 किलोमीटर छोडने गया था लौटते समय करीब 9 बजे सामने से आ रही गाड़ी की लाइट से न दिखने के कारण बिजली के खम्भे से टक्कर लगने से गम्भीर हालत पर मंझनपुर अस्पताल में ले जाया गया
धाता फतेहपुर : धाता कस्बा निवासी देवेन्द्र सिंह का करीब 20 वर्षीय पुत्र अक्षय प्रताप सिंह रविवार शाम करीब 8 बजे अपने एक मित्र को धाता से कौशांम्बी जिले चक नारा जिसकी दूरी करीब 4 किलोमीटर छोडने गया था लौटते समय करीब 9 बजे सामने से आ रही गाड़ी की लाइट से न दिखने के कारण बिजली के खम्भे से टक्कर लगने से गम्भीर हालत पर मंझनपुर अस्पताल में ले जाया गया.
जहाँ डाक्टरों ने प्रयागराज के लिए रिफर कर दिया ले जाते समय रास्ते में दम तोड दिया 8 दिसम्बर को बहन की शादी थी घर का इकलौता चिराग बुझ जाने से पूरे घर परिवार में कोहराम मचा है.