मालगाड़ी पलटने के मामले में सहायक स्टेशन मास्टर और रेलवे गार्ड पर गिरी गाज
कासगंज रेलवे स्टेशन के पटियाली स्टेशन पर मंगलवार सुबह गेट संख्या 208 के पास कानपुर से मथुरा जा रही मालगाड़ी के 6 डब्बे पटरी से उतर गए थे और कुछ पलट गए थे, जिससे बड़ा हादसा होते होते बचा था और रुट बाधित हो गया था.
कासगंज: उत्तर प्रदेश के कासगंज जनपद में मंगलवार को पटियाली स्टेशन के पास कानपुर से मथुरा जा रही मालगाड़ी पलटने के मामले में जांच में प्रथम दृष्ट्या सहायक स्टेशन मास्टर प्रदीप कुमार और रेलवे गार्ड के आर मीना दोषी पाए गए हैं जिसके बाद उन गाज गिरी है.
सहायक स्टेशन मास्टर और रेलवे गार्ड सस्पेंड
दरअसल कासगंज रेलवे स्टेशन के पटियाली स्टेशन पर मंगलवार सुबह गेट संख्या 208 के पास कानपुर से मथुरा जा रही मालगाड़ी के 6 डब्बे पटरी से उतर गए थे और कुछ पलट गए थे, जिससे बड़ा हादसा होते होते बचा था और रुट बाधित हो गया था. इस दौरान विद्युत रेलवे लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गयी थी. वहीं इस पूरी घटना को रेलवे विभाग ने बहुत गंभीरता से लिया और प्रारंभिक जांच में प्रथम दृष्ट्या दोषी पाए गए सहायक स्टेशन मास्टर प्रदीप कुमार और रेलवे गार्ड के आर मीना को सस्पेंड कर दिया गया है.
लापरवाही बरतने पर मालगाड़ी के गार्ड व पटियाली के सहायक स्टेशन मास्टर को इज्जतनगर रेलवे मंडल वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी एनके जोशी ने निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं. इस बात की पुष्टि इज्जत नगर रेलवे मंडल के पीआरओ राजेन्द्र सिंह ने की है. फिलहाल रेलवे ट्रैक की मरम्मत का कार्य हुआ पूरा हो चुका है और क्षतिग्रस्त ओएचई विद्युत लाइन का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है.