ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। मासिक शिक्षक संकुल बैठक बुधवार को भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के न्याय पंचायत गुरुगांव के संविलियन विद्यालय गुरुगांव मे आयोजित की गई। जिसमें नोडल शिक्षक रजनीश सक्सेना द्वारा 5 प्वाइंट टूल पर विस्तृत चर्चा की गई एवं खेल खेल की गतिविधियों के आधार पर बच्चों को बुनियादी एवं साक्षरता की अवधारणा को विकसित करें बच्चों के अन्दर रोचक एवं खेल गतिविधियां तथा गणित किट का रोज उपयोग किया जाय भाषा में बच्चों को समझ आधारित विकसित करने के लिए कहानी कविता पोस्टर चित्र चार्ट एवं संदर्शिकाओं का नियमित प्रयोग करें जिससे बच्चे मौखिक भाषा में अपनी समझ बना सके एवं बच्चे स्वयं अपना रोल प्ले कर सके सभी शिक्षक कक्षा 1से 3तक शिक्षक संदर्शिका के अनुसार शिक्षण कार्य करें एवं बच्चों का साप्ताहिक आंकलन अनिवार्य रूप से किया जाय।
शिक्षक संकुल धर्मेन्द्र यादव द्वारा बताया गया कि सभी शिक्षक दीक्षा एप का उपयोग अनिवार्य रूप से करें एवं निपुण लक्ष्य एप से बच्चों का आंकलन अवश्य किया जाए तथा कक्षा 4 व 5 के बच्चों को निर्देशिका के अनुसार आकलन किया जाए शिक्षक संकुल धर्मेन्द्र सैनी ने कहा कि गतिविधि आधारित शिक्षा पर विशेष बल दिया जाय।
प्रिंट सामग्री का कक्षा शिक्षण के समय उपयोग अनिवार्य रूप से किया जाय एवं शिक्षक डायरी सभी शिक्षक अनिवार्य रूप से भरें शिक्षक। संकुल वर्षा गुप्ता ने कहा कि कक्षा चार और पांच के बच्चों का बेसिक व एडवांस बच्चों का आंकलन करते हुए चिन्हांकन अनिवार्य रूप से किया जाय एवं उपचारात्मक कक्षा शिक्षण अनिवार्य रूप से किया जाय। शिक्षक संकुल बैठक का कुशल संचालन शिक्षा मित्र संघ के जिलाध्यक्ष महेन्द्र पाल ने किया तथा बताया कि राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा हेतु जूनियर विद्यालयों से अधिक से अधिक फ़ॉर्म भरवाए जाय तथा कक्षा 5 में अध्ययनरत बच्चों के नवोदय विद्यालय के फॉर्म कम से कम 5 फॉर्म प्रति विद्यालय में अवश्य भराए जाएं।
बैठक में अमर सिंह, सुरेश कुमार, गीता यादव, ऋचा सचान, सोमप्रकाश, आलोक श्रीवास्तव, सालिकराम, पूनम गौतम, साधना सचान, सुरभी यादव, ललिता सचान, आदर्श सचान , अवधेश कुमार , ज्योति यादव, प्रिया कटियार, श्रद्धा सचान, सीलम सचान , रजनी सचान, सिम्मी पटेल, प्रियंका मौर्या, बंदना देवी, पृथ्वी राज आदि मौजूद रहे।
कानपुर। शुक्रवार को घाटमपुर की कुष्मांडा देवी मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर एक…
कानपुर। सजेती थाना क्षेत्र के आनुपुर और बांध गांव के बीच बीती देर शाम हुई…
कानपुर। रेउना थाना क्षेत्र के दुरौली पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से…
पुखरायां। कानपुर देहात में जुआं खेलने से मना करने पर एक युवक ने तीन लोगों…
पुखरायां। कानपुर देहात में थाना रसूलाबाद क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव निवासी एक महिला ने…
पुखरायां।कानपुर देहात के थाना भोगनीपुर क्षेत्र अंतर्गत एक भट्ठे में मिट्टी पहुंचाने के काम में…
This website uses cookies.