ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। कानपुर देहात में बीते शुक्रवार को नागपंचमी के अवसर पर साथियों संग रिंद नदी किनारे गुडिया कूटने गए छः वर्षीय मासूम बालक की नदी में डूबकर मौत हो गई थी।पुलिस के अथक प्रयास के बाबजूद भी शव का पता नहीं लगाया जा सका था।शव की तलाश में पुलिस टीमें लगी हुई थीं।घटना के चौथे दिन सोमवार को पुलिस को सफलता हाथ लग गई।पुलिस ने मासूम कार्तिक के शव को गोताखोरों की मदद से सोमवार दोपहर नदी किनारे से ढूंढ निकाला।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
बताते चलें कि कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के चंदा निवादा निवासी मनोज कुमार संखवार का छः वर्षीय पुत्र कार्तिक शुक्रवार को नागपंचमी के दिन अपने साथियों संग रिंद नदी किनारे गुडिया कूटने के वास्ते गया हुआ था।परंतु इसी दौरान बैलेंस बिगड़ जाने के चलते उसकी नदी में डूबकर मौत हो गई थी।तेज बहाव के कारण उसका शव नदी के बहाव में बह गया था।परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने नदी में मासूम कार्तिक के शव की तलाश कराई परंतु शव की तलाश नहीं की जा सकी थी।तत्पश्चात पुलिस ने गोताखोरों की 14 सदस्यीय टीम बुलाकर नदी में मासूम की तलाश कराई परंतु फिर भी पुलिस को कोई खास सफलता हाथ नहीं लगी।मासूम की तलाश में पुलिस की टीमें लगी हुई थीं।घटना के चौथे दिन पुलिस को सफलता हाथ लग गई।
पुलिस ने गोताखोरों की मदद से कड़ी मशक्कत कर मासूम कार्तिक के शव को सोमवार दोपहर थाना क्षेत्र के गजेन व मुरलीपुर नदी किनारे से ढूंढ निकाला।शव देखकर परिजनों के आंसू रोके नहीं रुक रहे थे।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि नागपंचमी के दिन चंदा निवादा निवासी मासूम कार्तिक की नदी में डूबकर मौत हो गई है।गोताखोरों की मदद से शव को ढूंढ निकाला गया है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
कानपुर देहात में पुलिस की सक्रियता के चलते अपराधियों को सजा दिलाने का सिलसिला लगातार…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। राष्ट्रीय स्तर पर सनातन के संबंध में चल रही बहस को…
कानपुर देहात। प्राथमिक विद्यालय नरिहा विकासखंड अकबरपुर में नवीन शैक्षिक सत्र के प्रारंभ में स्कूल…
विवेक सिंह,फतेहपुर: प्राथमिक विद्यालय अस्ती में आयोजित वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में शिक्षा के क्षेत्र…
कानपुर देहात: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने आज महर्षि कश्यप जी के जन्म दिवस…
राजेश कटियार, कानपुर देहात। लगातार तापमान में हो रही वृद्धि के चलते राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ…
This website uses cookies.