कानपुर देहात
मा0 मंत्री जी ने आईसीसीसी से दूरभाष पर कोविड -19 मरीज से की वार्ता, उसके स्वास्थ्य का लिया जायजा
मा0 राज्यमंत्री, नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग/जनपद प्रभारी मंत्री महेश चन्द्र गुप्ता ने कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर का निरीक्षण किया.
- कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर के कार्यप्रणाली की मा0 मंत्री जी ने की सराहना
- सीडीओ के नेतृत्व में संचालित कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में किए जा रहे कार्यों की, गई सराहना एवं प्रशंसा
कानपुर देहात,अमन यात्रा : मा0 राज्यमंत्री, नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग/जनपद प्रभारी मंत्री महेश चन्द्र गुप्ता ने कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और उन कर्मचारियों की विशेष सराहना की, वहां उपस्थित डाक्टरों एवं कर्मचारियों ने उन्हे बताया कि यहां से लगातार कोविड-19 के मरीजों का जायजा दूरभाष द्वारा लिया जाता है.
उनको उचित सलाह दी जाती है, साथ ही जरूरत पड़ने पर चिकित्सा सुविधायें मुहैया करायी जाती है, यहां पर प्रतिदिन जनपद में संक्रमित मरीजों का ब्यौरा लिया जाता है और उनको तत्काल चिकित्सा सुविधायें उपलब्ध करायी जाती है, साथ ही उनको कोविड-19 होने पर क्या-क्या एतिहात बरतना चाहिए इस बात की भी जानकारी दी जाती है, जिससे उनके परिवार का अन्य कोई संक्रमित न हो, मा0 मंत्री जी ने आईसीसीसी से होम आईसोलेशन में रह रहे नेहरू नगर अकबरपुर में अजीत सिंह से बात की और उसके स्वास्थ्य का ब्यौरा लिया, उसने बताया कि उसे कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर से लगातार हर तरह की मदद मिल रही है, और इस मदद से वह पूरी तरह से संतुष्ट है, साथ ही मा0 मंत्री जे वहां के रजिस्ट्ररों को चेक किया और उसमें अंकित मरीजों के सम्बन्ध में जानकारी ली। मा0 मंत्री जी ने कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर के कार्यप्रणाली से अन्यन्त संतुष्ट नजर आये।
इस मौके पर जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चैधरी, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल, सीएमओ डा0 राजेश कटियार, एसडीएम सदर राजीव राज, जिला सूचना अधिकारी नरेन्द्र मोहन, डीएसटीओ शीश कुमार आदि अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।