G-4NBN9P2G16
कानपुर देहात। शासन के निर्देशों के क्रम में मा0 राज्यमंत्री, इलेक्ट्रानिक्स तथा सूचना प्रौद्योगिकी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार, अजीत सिंह पाल द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में सामुदायिक भवन ईको पार्क माती में ध्वजारोहण व वृक्षारोपण किया गया। उन्होंने सेल्फी प्वाइंट पर तिरंगा फहराया व तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर, भारत माता की जयघोष के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मा0 राज्यमंत्री ने विभिन्न विभागों के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, किट, चेक आदि वितरित किये। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा देश भक्ति पर आधारित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती दी गयी।
इस अवसर पर सभी को 79वें स्वतन्त्रता दिवस की शुभकामनायें देते हुए मा0 राज्यमंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि आजादी हमें एक लम्बे संघर्ष के बाद मिली है, हमें अपने वीर शहीदों, स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों को हृदय में सजोकर नये भारत को आगे बढ़ाने में निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज शासन, प्रशासन निरंतर देश की उन्नति में अपनी सकारात्मक भूमिका निभा रहा है, हमें इन प्रयासों में और बल देने की आवश्यकता है, जिससे आने वाले समय में हम अपने देश को एक नई पहचान दे सकें, अपने महापुरूषों के आदर्शां, सपनों को साकारित कर सकें।
तत्क्रम में नवागंतुक जिलाधिकारी कपिल सिंंह ने स्वतन्त्रता दिवस की शुभकामनायें देते हुए कहा कि आज हम 79वां स्वतन्त्रता दिवस मना रहे हैं, हमें आजादी लम्बे संघर्ष के बाद मिली, हमें उन संघर्षो को याद करते हुए देश को और आगे ले जाने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए, निरंतर नये सकारात्मक प्रयासों के द्वारा समाज व देश को आगे बढ़ाने में अपनी भूमिका का निर्वहन करना चाहिए। इस असर पर पुलिस अधीक्षक अरविन्द मिश्र ने भी स्वतन्त्रता दिवस की शुभकामनायें दी तथा सभी को देश प्रेम की भावना से ओतप्रोत किया।
कार्यक्रम में मा0 राज्यमंत्री द्वारा क्षय रोगियों को निक्षय पोषण योजना अन्तर्गत पोषण पोटली किट, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजनान्तर्गत जनता के मध्य गोल्डन कार्ड के माध्यम से सर्वाधिक लाभ देने वाले व अस्पतालों को प्रशस्ति पत्र, मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों को चाभी वितरण, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को किट, ग्रामों के सर्वांगीण विकास हेतु ग्राम प्रधानों को प्रशस्ति पत्र, एनआरएलएम के अन्तर्गत समूह की महिलाओं को प्रमाण पत्र, चेक वितरण आदि सहित क्रास कन्ट्री रेस के विजेताओं को मेडल देकर सम्मानित भी किया गया।
इससे पूर्व मा0 मंत्री जी द्वारा ईको पार्क स्थित शहीद स्मारक पर शहीदों को पुष्प अर्पित कर नमन किया गया तथा ईको पार्क में एक पेड़ मॉ के नाम 2.0 के अन्तर्गत पौधा रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। मा0 मंत्री जी द्वारा क्रास कन्ट्री रेस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया, जो कि ओपेन पुरूष व ओपेन महिला वर्ग के अन्तर्गत पांच किलो मीटर की रेस थी, व ईको पार्क गेट नम्बर 1 से प्रारंभ होकर स्पोर्ट्स स्टेडियम माती में सम्पन्न हुई। इस दौरान पुलिस बल व एम्बुलेन्स सेवा भी सक्रिय रही।
इस मौके पर मा0 जनप्रतिनिधिगण, मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन, सीएमओ डा0 एके सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व दुष्यंत कुमार मौर्य, अपर जिलाधिकारी न्यायिक दिग्विजय सिंह, डीएफओ एके पाण्डेय, परियोजना निदेशक वीरेन्द्र सिंह, उप निदेशक कृषि, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक के साथ सम्बन्धित अन्य अधिकारीगण, विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राऐं, समूह की महिलाऐं, आमजन आदि ने प्रतिभाग किया गया।
राजेश कटियार,कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद से जारी अवकाश तालिका के अनुसार 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा है।… Read More
कानपुर : सर्वोदय नगर स्थित आरटीओ कार्यालय में आज सुबह अचानक जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के पहुँचते ही हड़कंप मच… Read More
मंगलपुर (कानपुर देहात)। मंगलवार सुबह सिकंदरा तहसील क्षेत्र के चमरौआ गांव का मजरा बलवंतपुर में एक दिल दहला देने वाली… Read More
कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। गजनेर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में खेत में काम करते… Read More
सुप्रीम कोर्ट की ओर से शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को शिक्षकों के लिए अनिवार्य किए जाने संबंधी निर्णय पर मुख्यमंत्री… Read More
लखनऊ/ कानपुर देहात। सेवारत शिक्षकों के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनिवार्य की गई टीईटी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने… Read More
This website uses cookies.