मिट्टी के दीये, उज्जवल भविष्य: बिहान दीदियों का संदेश
बिहान दीदियों ने जिला पंचायत परिसर में सजाए गए मंडप में गोबर के दीये, पापड़, हैंड वाश, फ्लोर क्लीनर, चिड़िया अगरबत्ती और मसालों जैसे विभिन्न उत्पादों के स्टाल लगाकर दिवाली की रौनक बढ़ा दी है।

- स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा: पायल फाउंडेशन का अनूठा प्रयास
- राष्ट्रहित का गला घोंटकर छेद ना करना थाली में, मिट्टी वाले दीपक जलाना इस दिवाली में: पायल
बिलासपुर, छत्तीसगढ़: बिहान दीदियों ने जिला पंचायत परिसर में सजाए गए मंडप में गोबर के दीये, पापड़, हैंड वाश, फ्लोर क्लीनर, चिड़िया अगरबत्ती और मसालों जैसे विभिन्न उत्पादों के स्टाल लगाकर दिवाली की रौनक बढ़ा दी है। पायल एक नया सवेरा वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष पायल शब्द लाठ ने अपनी टीम मेंबर भारती सालुन्खे के साथ बिहान बाजार का दौरा किया और दीदियों के हाथों से बने उत्पादों की खरीदारी कर उनका हौसला बढ़ाया।
लाठ ने लोगों से अपील की कि इस दिवाली पर दीदियों के बनाए उत्पादों को प्राथमिकता दें और स्थानीय कारीगरों का समर्थन करें। उन्होंने कहा, “राष्ट्रहित का गला घोंटकर थाली में छेद ना करना, मिट्टी वाले दीपक जलाना इस दिवाली में।” उन्होंने बताया कि कलेक्टर बिलासपुर अवनीश शरण ने भी बिहान बाजार का दौरा किया और दीदियों के उत्पादों की सराहना करते हुए खरीदारी की।
पायल शब्द लाठ ने बताया कि उनका संगठन समाज के सभी वर्गों के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि वे जिला पंचायत में आयोजित बिहान बाजार में जाएं और दीदियों के उत्पादों को खरीदकर उनके आत्मनिर्भर बनने के प्रयास में योगदान दें।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.