मिट्टी खोदने गई महिला व किशोरी की दबकर दर्दनाक मौत, मचा कोहराम
मृतकों के परिवार को हरसंभव आर्थिक सहायता दिलाई जाएगी : एसडीएम दीपाली
राजपुर कानपुर देहात। थाना क्षेत्र के किशुनपुर गांव में घर में लीपने के लिए मिट्टी खोदने गई महिला व 10 वर्षीय किशोरी की टीले के नीचे दबकर दर्दनाक मौत हो गई।सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है।राजपुर थाना क्षेत्र के किशुनपुर गांव में सुबह तड़के घर के लिए मिट्टी खोदने गई महिला महादेवी पत्नी राम लखन (55) की टीले के नीचे मिट्टी खोदते समय दबकर दर्दनाक मौत हो गई।
वहीं किशोरी प्रिंशी पुत्री संतराम (10) गम्भीर रूप से घायल हो गई जिसको आनन फानन में राजपुर प्राथमिक स्वास्थ्य में भर्ती गया वहां पर मौजूद डाक्टर प्रियंक तिवारी ने वताया कि किशोरी हालत गंभीर है जिसका प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा है। किशनपुर गांव निवासी इंदल पुत्र धनीराम ने बताया कि वृहस्पतिवार को सुबह करीब 7 बजे गांव निवासी राम लखन की पत्नी महादेवी व संतराम की पुत्री प्रिंशी घर में लीपने के लिए मिट्टी खोदने गई थी। जहां पर टीले के गिर जाने से दोनों मिट्टी के नीचे दब गई।वही राम लखन की पत्नी महादेवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि प्रांशी को गंभीर हालत के चलते कानपुर ले जा रहे थे तभी उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।बताते हैं कि मृतका महादेवी की 7 बेटी हैं। जिनकी पूर्व में शादी हो चुकी है। जबकि प्रिंशी की मां प्रीति देवी ने बताया कि उसकी 16 वर्षीय पुत्री राधा ,13 वर्षीय पुत्री सिमरन के साथ ही 7 वर्षीय पुत्र हिमांशु है। गांव में हुई दर्दनाक घटना की सूचना पर देर से पहुंची उपजिलाधिकारी भोगनीपुर दीपाली कौशिक, नायब तहसीलदार मनीष दुबे,कानूनगो संतोष गुप्ता व राजस्व निरीक्षक अजीत कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी ली। वहीं थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र मलिक ने बताया कि दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया है। उपजिलाधिकारी भोगनीपुर दीपाली कौशिक ने बताया कि राजस्व टीम भेजकर रिपोर्ट मांगी है मृतकों के परिवार को हरसंभव आर्थिक सहायता दिलाई जाएगी।