मिर्जा ताल में अवैध खनन की शिकायत पर DM ने बनाई जांच टीम
अकबरपुर स्थित मिर्जा ताल जलाशय में अवैध खनन की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी कपिल सिंह ने जांच के आदेश दिए हैं।

- कोई भी व्यक्ति प्रकरण के संबंध साक्ष्य अपर जिलाधिकारी प्रशासन कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से प्रस्तुत कर सकता है अथवा उनके मोबाइल नंबर 9454416410 पर उपलब्ध करा सकता है।
कानपुर देहात: अकबरपुर स्थित मिर्जा ताल जलाशय में अवैध खनन की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी कपिल सिंह ने जांच के आदेश दिए हैं। समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों और जनप्रतिनिधियों की शिकायतों के बाद, जिलाधिकारी ने तत्काल एक जांच टीम का गठन किया है।
48 घंटे में देनी होगी रिपोर्ट
अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अमित कुमार की अध्यक्षता में गठित इस टीम में उप जिलाधिकारी अकबरपुर, खान अधिकारी, जिला मत्स्य अधिकारी और अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत अकबरपुर को सदस्य बनाया गया है। जिलाधिकारी ने टीम को 48 घंटे के भीतर जांच कर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।
जांच टीम को मौके का निरीक्षण करने, स्थानीय नागरिकों से बात करने और उनके बयान दर्ज करने को कहा गया है। इसके अलावा, पूरी जांच प्रक्रिया की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी कराई जाएगी।
साक्ष्य देने की अपील
जिलाधिकारी ने आम जनता से अपील की है कि अगर किसी के पास अवैध खनन से संबंधित कोई भी सबूत, वीडियो या फोटो हों, तो वे उन्हें अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) के कार्यालय (कलेक्ट्रेट कक्ष संख्या-106) में व्यक्तिगत रूप से जमा करा सकते हैं या उनके मोबाइल नंबर 9454416410 पर भेज सकते हैं।
डीएम ने साफ कहा है कि अवैध खनन को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.