उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज
मिलेनियम पब्लिक इंटर कालेज में धूमधाम से मनाया गया पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस,आयोजित किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम
पुखरायां कस्बे केलेनियम पब्लिक इंटर कॉलेज में गुरुवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन का जन्मदिवस धूमधाम मि से मनाया गया।
ब्रिजेन्द्र तिवारी पुखरायां। पुखरायां कस्बे केलेनियम पब्लिक इंटर कॉलेज में गुरुवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन का जन्मदिवस धूमधाम मि से मनाया गया।इस अवसर पर शिक्षकों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किए गए।गुरुवार को कस्बे के मिलेनियम इंटर कॉलेज में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों छात्र छात्राओं ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस केक काटकर बड़े ही धूमधाम से मनाया।
छात्र छात्राओं ने शिक्षकों के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए।इस अवसर पर पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन शैली एवं शिक्षा पर प्रकाश डालते हुए विद्यालय प्रबंधक इंजीनियर राकेश सचान ने कहा कि छात्रों को पाठ्यक्रम के अलावा व्यवहारिक शिक्षा पर जोर देने की आवश्यकता है।इन दिनों छात्रों में नैतिकता का पतन हो रहा है,जो कि चिंता का विषय है।छात्र छात्राएं नैतिक मूल्यों पर आधारित शिक्षा ग्रहण करें तभी आधुनिक युग के छात्र छात्राएं चरित्रवान बनेंगे।इस मौके पर प्रिंसिपल प्रतीक सचान,शिक्षक आकाश शर्मा,राजीव सचान,अनिल,विकास सरकार,आदित्य तिवारी,रश्मि दीक्षित,रश्मि सचान,आस्था,शिवानी,इंद्रजीत, शशिपाल,श्रुति,राज,सत्यम, निशांत,प्रदीप समेत छात्र छात्राएं मौजूद रहे।