राजेश कटियार, कानपुर देहात। पर्यावरण संरक्षण को लेकर भारत सरकार के द्वारा शुरू किये मिशन लाइफ की थीम पर आज जनपद के परिषदीय स्कूलों में भी विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। स्कूलों में मिशन लाइफ की थीम पर आधारित चित्रकला पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया है। इस प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने भाग लिया। अपने-अपने पेंटिंग के माध्यम से स्कूली बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, ऊर्जा संरक्षण, स्वस्थ जीवन शैली और इलेक्ट्रॉनिक कचरे का पृथ्वी पर बढ़ रहे दबाव को चित्रों के माध्यम से व्यक्त किया।
मिशन लाइफ के तहत जिले के धार्मिक स्थलों पर भी पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के महत्व को बताते हुए भी प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। अपने-अपने पेंटिंग के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण के संदेश को प्रसारित करते हुए बच्चों ने बताया कि पर्यावरण दिवस सिर्फ एक दिन सेलिब्रेट करने से नहीं होगा बल्कि लोग पर्यावरण दिवस या अपने जन्मदिन पर एक-एक पेड़ लगाएंगे तो पर्यावरण संरक्षण सफल होगा।
वहीं कुछ छात्राओं ने पेंटिंग के जरिए पृथ्वी पर इलेक्ट्रॉनिक कचड़े के दबाव को व्यक्त किया और लोगों से इलेक्ट्रॉनिक कचरे को रीसाइकिल करने की अपील की। छात्र-छात्राओं ने बताया कि पर्यावरण का संरक्षण और पर्यावरण दिवस की सार्थकता तभी पूरी होगी जब सभी लोग इसके लिए जागरूक होकर एकजुट होंगे।
बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय ने कहा कि मिशन लाइफ के तहत पूरे जनपद में पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है और मिशन लाइफ की थीम पर ही परिषदीय स्कूलों के बच्चों के बीच चित्रकला और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है ताकि बच्चों के जरिए पूरे समाज को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक किया जा सके।
पुखरायां। कानपुर देहात में बीती सोमवार की रात एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत…
सुशील त्रिवेदी,कानपुर: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और कानपुर नगर की किदवई नगर सीट…
प्रयागराज, दिनांक 14 दिसंबरl प्रयागराज में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार के…
कानपुर देहात: भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने आज भारत में चुनावों में पारंपरिक मतपत्र प्रणाली…
प्रयागराजl जय शिवसेना के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक ठाकुर का 46वां जन्मदिन आज अलोपी बाग रामलीला…
प्रयागराजl सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) के संयुक्त तत्वावधान में…
This website uses cookies.