घाटमपुर मे तीन दशक से समाजवादी पार्टी से राजनीति कर रहे विजय सचान ने दिया इस्तीफा
अकबरपुर लोकसभा चुनाव से ठीक पहले घाटमपुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी को तगड़ा झटका लगा है। पिछले 30 वर्षों से समाजवादी पार्टी से घाटमपुर विधानसभा में राजनीति कर रहे वरिष्ठ सपा नेता विजय सचान ने समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दे दिया

घाटमपुर कानपुर नगर। अकबरपुर लोकसभा चुनाव से ठीक पहले घाटमपुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी को तगड़ा झटका लगा है। पिछले 30 वर्षों से समाजवादी पार्टी से घाटमपुर विधानसभा में राजनीति कर रहे वरिष्ठ सपा नेता विजय सचान ने समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दे दिया। घाटमपुर विधानसभा से दो बार चुनाव लड़ चुके एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ने पार्टी की उपेक्षा से निराश होकर इस्तीफा दिया है। वरिष्ठ पार्टी कार्यकर्ता द्वारा दिया गया इस्तीफा समाजवादी पार्टी के लिए तगड़ा झटका माना जा रहा है। नेता द्वारा रविवार को सोशल मीडिया में एक पत्र जारी किया गया है। बताते चले घाटमपुर विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी को अपनी मेहनत व व्यवहार कुशलता से अलग पहचान दिलाने वाले विजय सचान ने सोशल मीडिया में जारी किए गए पत्र के जरिए पार्टी से इस्तीफा देते हुए बताया कि वो तीस वर्षोँ से पार्टी की नीतियों पर एक सिपाही की तरह कार्य कर रहे थे और कई स्थानीय व प्रदेशिक चुनाव में उन्होने अपनी टीम के साथ मिलकर प्रत्याशीयों को जितवाया भी, लेकिन पार्टी द्वारा लगातार उन्हें उपेक्षित किया गया। 2022 उन्होंने भोगनीपुर विधान सभा से टिकट का प्रयास किया। जहां जातिगत कुर्मी समाज का लगभग 35 हजार वोट है,साथ ही भोगनीपुर विधानसभा में उनकी अच्छी खासी पकड़ भी थी। लेकिन उन्हें पार्टी द्वारा टिकट नही दिया गया। 22 जनवरी को प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की गई तो पार्टी वहां नही पहुंची, जिससे उन्हें धांर्मिक आघात लगा और उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया हैं।.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.