मिशन शक्ति कार्यक्रम के शुभारंम्भ पर निकाली गई रैली
मलासा विकासखंड के संविलियन विद्यालय बिदखुरी मे जिला बेसिक शिक्षा धिकारी के निर्देशन में शनिवार को छात्र, छात्राओं ने पूरे गाँव मे रैली निकालकर बालिकाओं तथा महिलाओ को जागरूक किया।

ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। मलासा विकासखंड के संविलियन विद्यालय बिदखुरी मे जिला बेसिक शिक्षा धिकारी के निर्देशन में शनिवार को छात्र, छात्राओं ने पूरे गाँव मे रैली निकालकर बालिकाओं तथा महिलाओ को जागरूक किया। रैली मे स्कूल के बच्चे स्लोगन लिखी तख़्तियाँ लिए थे तथा गाँव गाँव मे अलख जगाओ,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ।जीवन का है ये आधार,बेटियों को न समझो भार।
प्रदेश का गौरव तभी बढ़ेगा,जब हर नारी को सम्मान मिलेगा।कर लो सब लोग विचार शिक्षा है बेटी का अधिकार आदि नारे लगा कर जागरूकता संदेश दे रहे थे। रैली पूरे गाँव मे घूमती हुई स्कूल मे समाप्त हुई।रैली मे गीता यादव प्रधानाध्यापक,सालिकराम सहायक अध्यापक,सुनीता गुप्ता, प्रियंका सचान,महेंद्र पाल, जैकलीन सचान,रानी देवी,साक्षी यादव,प्रशिक्षु शिल्पी यादव, प्रिया पाल,दयावती,बसंती आदि मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.