मिशन शक्ति के अंतर्गत एंटी रोमियो दस्ते ने स्कूल कॉलेज के आसपास तथा चौराहे में जगह- जगह चेकिंग अभियान चलाया
बरौर कस्बे में गुरुवार को मिशन शक्ति के अंतर्गत एंटी रोमियो दस्ते ने स्कूल कॉलेज के आसपास तथा चौराहे में जगह जगह चेकिंग अभियान चलाया इस दौरान आवारा घूम रहे युवकों से पुंछताछ की गई तथा लड़कियों व महिलाओं को जागरूक भी किया गया।

- आवारा घूम रहे युवकों से पुंछताछ की गई तथा लड़कियों व महिलाओं को जागरूक भी किया गया।
पुखरायां,अमन यात्रा । बरौर कस्बे में गुरुवार को मिशन शक्ति के अंतर्गत एंटी रोमियो दस्ते ने स्कूल कॉलेज के आसपास तथा चौराहे में जगह जगह चेकिंग अभियान चलाया इस दौरान आवारा घूम रहे युवकों से पुंछताछ की गई तथा लड़कियों व महिलाओं को जागरूक भी किया गया। गुरुवार को बरौर कस्बे में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिला सुरक्षा टीम द्वारा अभियान चलाकर महिलाओं व लड़कियों को जागरूक किया गया.
ये भी पढ़े- ट्रांसफार्मर द्वारा जमीन में करंट उतर आने से एक बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत
इस दौरान उन्हें निशुल्क वूमेन पावर लाइन 1090 महिला हेल्प लाइन 181 पुलिस अपातकालीन सेवा 112 चाइल्ड लाइन 1098 एम्बुलेंस 108 स्वास्थ्य सेवा 102 फायर ब्रिगेड 101 साइबर हेल्प लाइन 155260 इत्यादि निशुल्क नंबर की जानकारी दी गई वहीं कस्बे में आवारा घूम रहे युवकों से पूंछतांछ भी की गई तथा उन्हें चेतावनी देकर छोड़ा गया।इस मौके पर कांस्टेबल अमित कुमार तथा महिला कांस्टेबल सरोजा भी मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.