मीनापुर में दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का ब्लॉक प्रमुख स्वतंत्र पासवान ने फीता काटकर किया शुभारंभ
भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के मीनापुर गांव में सुभाष बॉलीबॉल क्लब के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के पहले दिन मंगलवार को ग्रामीण आंचलों की टीमों के मध्य मैच खेला गया।

- ग्रामीण आंचल की टीमें के मध्य हुए मुकाबले
- कल होंगे सेमीफाइनल तथा फाइनल मुकाबले
- विजेता तथा उपविजेता टीमों को मिलेगा आकर्षक पुरस्कार
पुखरायां। भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के मीनापुर गांव में सुभाष बॉलीबॉल क्लब के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के पहले दिन मंगलवार को ग्रामीण आंचलों की टीमों के मध्य मैच खेला गया। प्रतियोगिता में बुधवार को शहरी आंचल की टीमें प्रतिभाग करेंगी। इस दौरान सेमी फाइनल तथा फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।प्रतियोगिता में विजेता तथा उपविजेता टीमों को मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों द्वारा पुरस्कृत भी किया जाएगा।
मीनापुर गांव में मंगलवार को सुभाष बॉलीबॉल क्लब के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में पहले दिन ग्रामीण आंचल की कुल 24 टीमों ने प्रतिभाग किया।प्रतियोगिता का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख मलासा स्वतंत्र पासवान तथा मान्यता प्राप्त पत्रकार अनूप सचान ने फीता काटकर किया।उद्घाटन मैच प्रतापपुरा तथा किशोरपुर टीमों के मध्य खेला गया।प्रतापपुरा की टीम ने किशोरपुर की टीम को 15.4 तथा 15.7 से पराजित कर मैच अपने पक्ष में कर लिया।दूसरा मैच सेल्हूपुर तथा अकबरपुर टीम के मध्य खेला गया।
सेल्हूपुर की टीम ने अकबरपुर की टीम को 21.12,19.21 तथा 15.11 से परास्त किया। वहीं तीसरा मैच मीनापुर तथा मकरंदापुर टीम के मध्य खेला गया।मीनापुर की टीम ने मकरंदापुर की टीम को 21.18 तथा 21.17 से पराजित कर मैच जीत लिया।चौथे मैच में पुखरायां व मीनापुर बी के मध्य मुकाबले में पुखरायां टीम ने मीनापुर बी टीम को सीधे दो सेटों में परास्त कर दिया।इस अवसर पर दर्शकों ने खिलाड़ियों का खूब उत्साहवर्धन किया।मैच में निर्णायक की भूमिका देवेंद्र सचान,रघुवीर उपाध्याय,अमित द्विवेदी,बोनी,अमन,अर्पित तथा चंद्रप्रकाश ने निभाई। कमेंट्रेटर की भूमिका निशांत सचान,सूर्यकांत मिश्रा,जे डी सचान तथा तालिब ने निभाई।
बुधवार को प्रतियोगिता में शहरी आंचल की टीमें प्रतिभाग करेंगी। इस दौरान सेली फाइनल तथा फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। वहीं प्रतियोगिता में विजेता तथा उपविजेता टीमों को मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों द्वारा पुरस्कृत भी किया जाएगा।इस मौके पर ग्राम प्रधान रामलखन सचान,संतोष सचान,डॉक्टर जनमेजय सचान,रवीश सचान,जीतेंद्र सचान,महेश संखवार,उमेश सचान एम डी आत्माराम हॉस्पिटल कानपुर,नरेश सचान,अनिल कुमार,शिवकुमार सचान अध्यक्ष बॉलीबॉल क्लब, सुजीत,अर्पित सचान,दयाशंकर प्रजापति समेत बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.