मीरपुर पुखरायां: मीरपुर पुखरायां में बीते दिवस क्रिएटिव कैनवास प्ले स्कूल का भव्य शुभारंभ हुआ। उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मंत्री राकेश सचान ने फीता काटकर विद्यालय का उद्घाटन किया। विद्यालय में बच्चों को पढ़ाने के लिए आधुनिक उपकरणों का उपयोग किया गया है, जिससे उन्हें खेल-खेल में शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।
उद्घाटन समारोह में मंत्री राकेश सचान ने विद्यालय की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्ले स्कूल की पुखरायां को बहुत आवश्यकता थी। उन्होंने कहा कि यह विद्यालय बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
आधुनिक शिक्षा प्रणाली:
क्रिएटिव कैनवास प्ले स्कूल में बच्चों को खेल-खेल में पढ़ाने की सर्वोत्तम व्यवस्था है। विद्यालय में आधुनिक उपकरणों का उपयोग किया गया है, जिससे बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने में रुचि बनी रहेगी।
गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति:
उद्घाटन समारोह में पुखरायां के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे, जिनमें चेयरमैन पति करुणा शंकर, अनुभव अग्रवाल (जिलाध्यक्ष व्यापार मंडल), अमित मिश्रा (अध्यक्ष पुखरायां), यशवंत यादव, हरमोहन सिंह यादव, हाकिम सिंह, कार्तिक सचान, श्रीकांत सचान, दिनेश सचान नेता जी, राम सुदर्शन श्रीवास्तव, आनंद कुमार श्रीवास्तव, प्रेमकुमार श्रीवास्तव, रणविजय सिंह, दिनेश कुमार मिश्रा, देवेंद्र कुमार, आसिम खां (अधिवक्ता) और प्रधानाचार्य सोनम श्रीवास्तव शामिल थे।
विद्यालय की विशेषताएं:
इस प्ले स्कूल के खुलने से पुखरायां क्षेत्र के बच्चों को आधुनिक शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।
जालौन। पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से जनपद में आज “एक पेड़ मां…
जालौन। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने आज प्रातःकाल उच्च प्राथमिक बघौरा कम्पोजिट विद्यालय का औचक…
राजपुर, कानपुर देहात - राजपुर कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है।जहाँ एक…
कानपुर देहात, रनियां: रनिया के ओंकारेश्वर इंटर कॉलेज में आज का दिन बेहद खास रहा।…
कानपुर देहात: रनियां थाना क्षेत्र के चिटिकपुर में एक बंद पड़ी सरिया फैक्ट्री में आज…
कानपुर नगर: किसानों को समय पर और सही दाम पर खाद मिले, यह सुनिश्चित करने…
This website uses cookies.