पुखरायां। कस्बे के मोहल्ला विद्यार्थी नगर मीरपुर मिल कालोनी में बीती रात निशा सचान की झिंझियां और संदीप गुप्ता के टेसू का विवाह परंपरागत तरीके से संपन्न हुआ। डीजे और संगीत की धुनों के साथ निकली बारात ने कार्यक्रम स्थल के निकट से बड़े चक्की होते हुए पुखरायां के मुख्य मार्ग पर पहुंची। रास्ते में पटाके छोड़े गए और बारात पुखरायां बस स्टेशन से होते हुए मिल कालोनी का चक्कर लगाकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंची।
पुखरायां सुखाई तालाब निवासी विद्वान पंडित सोनू शुक्ला ने विधि-विधान से मंत्रोचारण के साथ विवाह संपन्न कराया। महिलाओं और पुरुषों ने झिंझिंया और टेसू के पैर पूजे।
इस दौरान टेसू की बारात में झिंझिंया टेसू कमेटी के अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष संदीप कुमार गुप्ता उर्फ चीनी, अनुराग गुप्ता उर्फ बउवन, ब्रजकिशोर गुप्ता, श्याम नारायन गुप्ता, शिक्षक कपिल गुप्ता , राम औतार शर्मा, हर्षित गुप्ता, योगेंद्र सचान, श्री नारायन गुप्ता, नकुल सचान, रीतेश गुप्ता, आशू सेठ, सुरेंद्र गुप्ता, जीतू गुप्ता, अमित शर्मा, राम जी सविता, जीतू वर्मा महेश गुप्ता आदि गणमान्य लोग बारात में शामिल रहे,तथा कार्यक्रम स्थल पर महिलाओं में प्रमुख रूप से निशा सचान, मुन्नी देवी गुप्ता, वर्तिका ओमर, ललित गुप्ता, पूनम गुप्ता, शांती गुप्ता, माया देवी, गुड़िया, ज्योति गुप्ता, स्नेहा,पुष्पा गुप्ता सहित दर्जनों महिलाएं और पुरुष उपस्थित थे।
कानपुर देहात: कानपुर देहात में सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने…
मैथा, कानपुर देहात: मैथा तहसील परिसर में अधिवक्ताओं द्वारा बनवाए जा रहे चैंबरों पर एसडीएम…
मैथा, कानपुर देहात: मैथा क्षेत्र के विनोबा नगर में खाना बनाते समय अचानक निकली चिंगारी…
कानपुर देहात में रामनवमी को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट नजर आ रहा है।इसी को लेकर…
कानपुर देहात: जनपद के थाना रूरा क्षेत्र के गहलों नरसूजा गांव में बुधवार शाम एक…
अमरौधा विकासखंड क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि सामने आई है, जहाँ 9 ग्राम पंचायतें…
This website uses cookies.