जालौनकरियररोजगार

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत शिक्षकों की भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित

जिला समाज कल्याण अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत जनपद जालौन में NEET, JEE, NDA, CDS, UPSSSC/SSC, UPSC, UPPSC आदि परीक्षाओं की निःशुल्क कोचिंग संचालित की जा रही है।

उरई, जिला समाज कल्याण अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत जनपद जालौन में NEET, JEE, NDA, CDS, UPSSSC/SSC, UPSC, UPPSC आदि परीक्षाओं की निःशुल्क कोचिंग संचालित की जा रही है। इस योजना के तहत प्रतिभाशाली एवं उत्साही विद्यार्थियों को जनपद स्तर पर ऑनलाइन/ऑफलाइन निःशुल्क कोचिंग प्रदान की जाती है।

रिक्त पद एवं योग्यताएँ:

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत निम्न विषयों में अनुभवी एवं प्रोफेशनल अध्यापकों/विषय विशेषज्ञों की आवश्यकता है:

1. सिविल सेवा हेतु:

  • भूगोल, पर्यावरण एवं आपदा प्रबंधन: 02 पद
  • करेन्ट अफेयर्स: 01 पद
  • इथिक्स: 01 पद
  • यू०पी० स्पेशल: 01 पद
  • अंतरराष्ट्रीय सम्बन्ध (आई०आर०): 01 पद
  • साइंस एंड टेक्नोलॉजी: 01 पद
  • सी०सेट: 01 पद

योग्यता:

  • विश्वविद्यालय/राजकीय डिग्री कॉलेज के शिक्षक अथवा
  • आई०ए०एस० मुख्य परीक्षा/पी०सी०एस० साक्षात्कार में शामिल अभ्यर्थी अथवा
  • प्रतिष्ठित कोचिंग में तीन वर्ष का अनुभव

2. एक दिवसीय परीक्षा हेतु:

  • अंग्रेजी: 01 पद
  • गणित: 01 पद

योग्यता:

  • विश्वविद्यालय/राजकीय डिग्री कॉलेज के शिक्षक अथवा
  • संबंधित विषय में परास्नातक अथवा
  • प्रतिष्ठित कोचिंग में पांच वर्ष का अनुभव

3. NEET हेतु:

  • रसायन विज्ञान: 01 पद
  • भौतिक विज्ञान: 01 पद
  • जन्तु विज्ञान व वनस्पति विज्ञान: 02 पद

योग्यता:

  • संबंधित विषय में एम०एस०सी० प्रथम श्रेणी अथवा एम०बी०बी०एस०
  • प्रतिष्ठित कोचिंग में पांच वर्ष का अनुभव

मानदेय:

  • सेवारत सरकारी सेवकों को: ₹500/- प्रति सत्र
  • अन्य महत्वपूर्ण अतिथि वार्ताकारों को: ₹2000/- प्रति सत्र

आवेदन प्रक्रिया:

इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी विज्ञप्ति प्रकाशित होने की तिथि से 04 फरवरी 2025 तक किसी भी कार्य दिवस में समस्त शैक्षिक एवं अनुभव प्रमाण पत्रों की छायाप्रति संलग्न कर कार्यालय, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जालौन में अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।

साक्षात्कार तिथि: 05 फरवरी 2025 समय: दोपहर 12:30 बजे स्थान: जिलाधिकारी कार्यालय, जालौन

संबंधित विषयों में अध्यापन कार्य करने के इच्छुक अनुभवी एवं प्रोफेशनल अध्यापक/विषय विशेषज्ञों से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की जाती है।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE


Discover more from अमन यात्रा

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related Articles

AD
Back to top button