मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ग्रामीण क्षेत्रों में हर रविवार को किया जाता है इसी क्रम में अरतरा, सिसोलर, भमई,नायक पूरवा, करहिया सहित अन्य स्थानों पर आरोग्य मेले का आयोजन किया गया.
मौदहा(हमीरपुर)-मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ग्रामीण क्षेत्रों में हर रविवार को किया जाता है इसी क्रम में अरतरा, सिसोलर, भमई,नायक पूरवा, करहिया सहित अन्य स्थानों पर आरोग्य मेले का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों मरीजों का निशुल्क चेक अप जैसे रक्तचाप, शुगर, पल्स व अन्ना बीमारियों का इलाज करके उसकी निशुल्क दवाइयां भी वितरण की गई। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग कर्मियों ने बताया की यह जुलाई के महीने में संचारी रोग नियंत्रण चल रहा है। इस माह में आशा बहू व एएनएम घर-घर में जाकर वॉल पेंटिंग व पोस्टर लगाकर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को जागरूक करने का काम भी कर रही हैं।