उरई,जालौन – आज जनपद के 33 ग्रामीण और 7 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया गया। इन मेलों में कुल 1849 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इनमें 866 पुरुष, 705 महिलाएं और 278 बच्चे शामिल थे।
इन स्वास्थ्य मेलों में 38 डॉक्टरों और 137 पैरामेडिकल स्टाफ ने अपनी सेवाएं दीं। इस दौरान 30 आयुष्मान कार्ड बनाए गए और 17 मलेरिया के मरीजों की जांच की गई। इसके अलावा, 18 हेपेटाइटिस की जांच और 18 व्यक्तियों की आंखों का भी परीक्षण किया गया। कुल 43 गर्भवती महिलाओं की भी जांच की गई।
इन मेलों में विभिन्न प्रकार की बीमारियों से पीड़ित मरीजों को उपचार दिया गया। इनमें:
इसके अलावा, दो गंभीर मरीजों को बेहतर इलाज के लिए एम्बुलेंस द्वारा उच्च स्वास्थ्य केंद्रों पर रेफर किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र देव शर्मा ने स्वास्थ्य मेलों का निरीक्षण किया। उन्होंने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कांशीराम कॉलोनी का दौरा किया, जहां उन्होंने बैनर न लगे होने और स्टाफ के यूनिफॉर्म में न होने पर नाराजगी जताई। अनुपस्थित मिलीं स्टाफ नर्स आरती यादव का एक दिन का मानदेय रोक दिया गया और उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है।
इसके बाद, डॉ. शर्मा ने पीएचसी हरदोई गुजर, पीएचसी डिरावटी और शहरी प्राथमिक केंद्र गोखले नगर, कोंच का भी निरीक्षण किया। उन्होंने सभी केंद्रों पर बैनर लगाने, प्रचार-प्रसार बढ़ाने और ज्यादा से ज्यादा लोगों को मेलों का लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए। पीएचसी हरदोई गुजर में उन्होंने खुद दो बुखार के और एक सीने में दर्द के मरीज की जांच की और उन्हें दवा दिलवाई।
कानपुर देहात: भोगनीपुर विधानसभा से पूर्व विधायक रहे योगेंद्र पाल सिंह 'बाबू जी' की आज…
कानपुर देहात: रिश्तों में आई दरार को भरने और टूटे परिवारों को फिर से एक…
पुखरायां। पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अपराध नियंत्रण की…
कानपुर देहात: कानपुर देहात के भाऊपुर स्टेशन के पास आज एक मालगाड़ी के बेपटरी होने…
कानपुर नगर: मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरीदत्त नेमी ने आज ग्राम सभा मैरमपुर टुड़िया का…
कानपुर देहात: कानपुर देहात पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे सख्त अभियान के…
This website uses cookies.