मुख्यमंत्री के आदेश के बाद धार्मिक स्थलों से हटवाये गये लाउडस्पीकर
न्यायालय के आदेश को प्रभावी रूप से अमल में लाने के मुख्यमंत्री के आदेश के बाद पुलिस हरकत में आयी तथा धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर से हटवा दिया।
जालौन (उरई)। न्यायालय के आदेश को प्रभावी रूप से अमल में लाने के मुख्यमंत्री के आदेश के बाद पुलिस हरकत में आयी तथा धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर से हटवा दिया। ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए उच्चतम न्यायालय ने अनाधिकृत रूप से लगे लाउडस्पीकरों को हटाने व अनुमति के बाद ही निर्धारित मानक के अनुसार ही ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग करने के निर्देश दिए थे। न्यायालय के आदेश को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद कोतवाली प्रभारी शैलेन्द्र सिंह, चौकी प्रभारी राजकुमार निगम की टीम ने बुधवार को बड़ी माता मंदिर, जामा मस्जिद, तकिया मस्जिद, मदरसा, नजरबाग व चिमनदुबे मस्जिद पर लगे लाउडस्पीकरों को हटा दिया गया है। प्रशासन की इस कार्रवाई को लेकर लोगों में मिली जुली प्रतिक्रिया दिख रही है। जहां कुछ लोग इस कार्यवाही को अच्छा मान रहे हैं तो कुछ लोग दबी जुबान इसे ठीक नहीं मान रहे हैं।