उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज

मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में किया गया 95 मरीजों का सफल उपचार,दिए गए बीमारी से बचाव संबंधी टिप्स

भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के देवीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में अलग अलग रोग से पीड़ित 95 मरीजों का उपचार मौजूद चिकित्सकों की देखरेख में किया गया

पुखरायां। भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के देवीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में अलग अलग रोग से पीड़ित 95 मरीजों का उपचार मौजूद चिकित्सकों की देखरेख में किया गया तथा उन्हें निशुल्क दवा वितरित की गई।इस अवसर पर प्रभारी चिकित्साधिकारी द्वारा लोगों को बीमारी से बचाव के महत्त्वपूर्ण टिप्स भी दिए गए।रविवार को तहसील क्षेत्र के देवीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया।

बरौर कस्बा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर अलग अलग रोग से पीड़ित 34 मरीजों का उपचार वहां पर मौजूद चिकित्सक डॉ शशि व उनकी टीम द्वारा किया गया तथा उन्हें औषधि वितरित की गई।वहीं मलासा में कुल 28 तथा जरसेन में 33 मरीजों का उपचार मौजूद चिकित्सक डॉ राकेश कुमार व डॉक्टर सौरभ सचान की देखरेख में किया गया।इस अवसर पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ विकास द्वारा लोगों को बीमारी से बचाव संबंधी महत्त्वपूर्ण टिप्स दिए गए।उन्होंने लोगों को मौसम परिवर्तन के चलते बीमारी के प्रति एहतियात बरतने,अपने घरों के आसपास साफ सफाई रखने,घरों में कहीं पर भी पानी एकत्रित न होने देने,जलभराव वाले स्थानों पर दवा का छिड़काव करने तथा किसी भी प्रकार की चिकित्सीय समस्या होने पर तुरंत अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क स्थापित कर जांच उपरांत ही दवा का सेवन करने की बात कही।इस मौके पर फार्मासिस्ट सुधीर कुमार,अनिल कुमार,त्रिलोकी नाथ,राम प्रताप,एल टी दिव्यांशी,शिवम,संगिनी ललिता,रीता,सुरेश कुमार आदि मौजूद रहे।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button