बृजेंद्र तिवारी,पुखरायां।मलासा विकासखंड के देवीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में अलग अलग रोगों से पीड़ित कुल 104 मरीजों का सफल उपचार किया गया।वहीं इस दौरान डिप्टी सीएमओ ने मलासा तथा बरौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण भी किया।इस अवसर पर प्रभारी चिकित्साधिकारी द्वारा लोगों को बीमारी से बचाव के महत्त्वपूर्ण टिप्स भी दिए गए।रविवार को देवीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया।बरौर कस्बा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर अलग अलग रोग से पीड़ित कुल 41 मरीजों का उपचार डॉक्टर जयनीत कटियार व उनकी टीम द्वारा किया गया तथा उन्हें निशुल्क दवा वितरित की गई।वहीं मलासा में कुल 32 तथा जरसेन में 31 मरीजों का उपचार कर दवा बांटी गई।
इस दौरान डिप्टी सीएमओ डॉ डी के सिंह ने मलासा तथा बरौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर वहां की साफ सफाई,चिकित्सा सुविधाओं को परखा तथा मौजूद मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ विकास ने लोगों को बीमारी से बचाव के महत्त्वपूर्ण टिप्स देते हुए कहा कि बारिश के मौसम में संक्रमण का खतरा अत्यधिक बढ़ जाता है।इसलिए संक्रमण से बचाव के लिए अपने घरों के आसपास साफ सफाई रखें,घरों में कहीं पर भी पानी एकत्र न होने दें।गन्दगी वाले स्थानों पर डीडीटी दवा का छिड़काव करें।किसी भी प्रकार की चिकित्सीय समस्या होने पर तुरंत अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क कर जांच उपरांत ही दवा का सेवन करें।इस मौके पर डॉक्टर राकेश कुमार,डॉक्टर आफताब आलम,फार्मासिस्ट सुधीर कुमार,त्रिलोकी नाथ,एल टी शिवम,रामप्रताप,संजीव कुमार,दिव्यांशी,रवि कुमार,संगिनी ललिता,रीता आदि मौजूद रहे।
सुनीत श्रीवास्तव, पुखरायां- रक्षाबंधन के मौके पर, भाई और बहन के पवित्र रिश्ते को सम्मान…
कानपुर देहात - आज जनपद कानपुर देहात में 1 शहरी और 29 ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी कपिल सिंह ने कानपुर देहात के निवासियों से "हर घर तिरंगा अभियान"…
कानपुर देहात में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है।शिवली थाना क्षेत्र के शिवली कल्याणपुर मार्ग…
पुखरायां: रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में भोगनीपुर तहसील के अकोढ़ी गांव में हर साल की तरह…
कानपुर: कानपुर के कमालपुर (खोदन) स्थित वृहद गौ आश्रय स्थल का आज खंड विकास अधिकारी…
This website uses cookies.